Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया झांसीघाट एसएसटी चैक पोस्ट का निरीक्षण

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया झांसीघाट एसएसटी चैक पोस्ट का निरीक्षण 

नरसिंहपुर। गोंडवाना समय। विधानसभा चुनाव- 2018 स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के मद्देनजर जिले में व्यापक स्तर पर प्रबंध किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर अभय वर्मा और पुलिस अधीक्षक डीएस भदौरिया द्वारा जिले के सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने झांसीघाट में एसएसटी चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने चरगवां रोड, गोरखपुर, ऊसरी, रिमझा, माल्हीबाड़ा, सालीबाड़ा, बचई का भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ चर्चा की और 28 नवम्बर को बिना किसी डर या भय के निष्पक्ष होकर नैतिक रूप से मतदान करने को कहा। ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के पुख्ता प्रबंध हैं। यदि कोई असामाजिक तत्व व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा, तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी । कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मुंगवानी ग्राम का भ्रमण किया। उन्होंने थाना मुंगवानी का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सहित स्टाफ मौजूद था।


आरटीओ और यातायात पुलिस ने वाहनों की चैकिंग की 

नरसिंहपुर। गोंडवाना समय। जिला परिवहन अधिकारी और यातायात पुलिस नरसिंहपुर की संयुक्त टीम द्वारा सालीचौका, गाडरवारा और सांईखेड़ा क्षेत्र में वाहनों की चैकिंग की गई। जिला परिवहन अधिकारी जितेन्द्र शर्मा और यातायात नरसिंहपुर पुलिस प्रभारी श्रंगेश राजपूत की टीम द्वारा वाहनों की चैकिंग के दौरान 80 वाहनों के विरूद्ध 76 हजार रुपए के चालान की कार्रवाई की गई। इस दौरान उन्होंने एक रोड रोलर पर 5 लाख रुपए का बकाया टेक्स होना पाया। रोड रोलर को जप्त कर थाना सालीचौका में खड़ा कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.