Monday, January 28, 2019

3 फरवरी को होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन


3 फरवरी को होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन

हीरासूका आदिवासी परधान महासंघ के तत्वाधान में होगा आयोजन

सिवनी। गोंडवाना समय।  हीरासूका आदिवासी परधान महासाां सिवनी के जिला अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह धुर्वे ने बताया कि हीरासूका आदिवासी परधान महासंघ सिवनी मध्य प्रदेश के तत्वाधान में परधान समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं बौद्विक चिंतन का आयाजन 3 फरवरी 2019 को बाहुवली-राशि लॉन बारापत्थर सिवनी में 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक रखा गया है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के जनजातिय कलयाण विभाग मंत्री ओमकार सिंह मरकाम होंगे एवं अध्यक्षता श्री विपतलाल वाडिवा प्रदेश अध्यक्ष हीरासूका परधान महासंघ छिंदवाड़“ा करेंगे । विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक मर्सकोले विधायक निवास, एवं सुनील उईके विधायक जुन्नारदेव होंगे । अन्य अतिथि श्री तुलसीराम गेडाम तेलंगाना, श्री दिनेशा बाबूराव मंडावी  नागपूर, श्री के आर शाह संपादक आदिवासी सत्ता पत्रिका भिलाई, श्री श्याम कुमरे आईएएस भोपाल, श्रीमती शोभारानी ठाकुर सिवनी, श्रीमती शशि प्रभा धुर्वे उप संचालक मतस्य विभाग जबलपुर उपस्थित रहेंगे ।

No comments:

Post a Comment

Translate