Type Here to Get Search Results !

छात्रों के हक अधिकारों के लिये संघर्ष करेगा जीएसयू

छात्रों के हक अधिकारों के लिये संघर्ष करेगा जीएसयू

परासिया ब्लॉक कार्यकारिणी का हुआ गठन 

अनिल उईके रिपोर्टर
परासिया।गोंडवाना समय।  गोंडवाना स्टूडेंट युनियन इण्डिया मध्य प्रदेश की जिला छिंदवाड़ा की कार्यकारिणी के विस्तार के लिये परासिया ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक 21 जनवरी दिन सोमवार को मंगल भवन परासिया में आयोजित की गई । बैठक गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के नवनिर्वाचित मध्यप्रदेश अध्यक्ष तिरु शौकलाल कुलस्ते के निदेर्शानुसार जीएसयू छिन्दवाड़ा जिला अध्यक्ष तिरू महेंद्र परतेति की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमे उन्होंने अपने छात्र संगठन के बारे में  छात्रों को  जानकारी प्रदान की  किस प्रकार गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन  छात्र हित में और समाज हित में कार्य करता है और अपनी गोंडी भाषा, धर्म, संस्कृति, रीति रिवाज को सुरक्षित-संरक्षित करने जीएसयू के पदाधिकारी सदस्यगण प्रयास करेंगे । उन्होंने यह भी बताया कि जीएसयू  कभी भी  राजनीतिक गतिविधियों में और न  ही कोई  राजनितिक गतिविधि में  शामिल होगा । अगर कोई भी व्यक्ति चुनाव में उतरने की बात करता है  तो वह गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का सदस्य नहीं है । गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन  सामाजिक  और  छात्र हित में काम करने  का कार्य करता है । जिसमें  सामाज निर्माण  और अपनी  संस्कृति  रीति रिवाज  को संरक्षण  करने का  कार्य करता है । जी एस यू  संगठन कभी भी राजनीतिक गतिविधियों में भाग नहीं लेगा । इसके पश्चात  उनके साथ आये पदाधिकारियो ने भी अपने अपने विचार रखते हुये छात्र हित में और जो शासन के द्वारा छात्र हित में समाज हित में  अनेक कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है । जिसका सीधा लाभ छात्रो को नही मिल पा रहा है उन सब योजनाओं का लाभ जीएसयू के माध्यम से कैसे दिलाया जायेगा । इस विषय पर जोर दिया गया । आगे उन्होंने कहा की कॉलेज की समस्या एवं सामाजिक, अत्याचार, शोषण, संवैधानिक अधिकारो का हनन किया जा रहा है । हम उसके प्रति संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे । जी एस यू के जिला अध्यक्ष तिरू महेंद्र परतेति  ने भी छात्रों के बीच अपने विचार रखें । इसके पश्चात  जीएसयू जिला अध्यक्ष की अनुशंसा और समस्त छात्र- छात्राओं की सहमति से परासिया ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमे अध्यक्ष के पद पर तिरू राजेन्द्र राज प्रधान, उपाध्यक्ष तिरू चंद्रकांत परते ,सचिव मुकेश इरपाची, सह सचिव संजय बट्टी, महासचिव चंचलेश धुर्वे, ब्लॉक संयोजक सुनील अहाके, सह संयोजक अनिल इनवाती, संरक्षक तिरू दुर्गेश इनवाती, विधि सलाहकार( कोषाध्यक्ष )अरविन्द उईके, छात्रा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुमारी रामप्यारी परतेति, उपाध्यक्ष कुमारी श्याम कुमारी कवरेत्ती, प्रवक्ता कुमारी सीता अहके एवं कार्यकारिणी 20 सदस्य नियुक्त किये गए । इस बैठक में  मुख्य रूप से  जीएसयू जिला अध्यक्ष तिरू महेंद्र परतेति, उपाध्यक्ष अतुल राजा उईके,  कार्यवाहक अध्यक्ष  तिरु रामप्रसाद कुमरे, दिनेश धुर्वे अधिक संख्या में परासिया के छात्र -छात्राओं की उपस्थिति रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.