Type Here to Get Search Results !

केवलारी तहसीलदार की शिकायत प्रभारी मंत्री से करेंगे ग्रामीण

केवलारी तहसीलदार की शिकायत प्रभारी मंत्री से करेंगे ग्रामीण

18 गांव में नहीं पटवारी, किसान व ग्रामीण हो रहे परेशान 

केवलारी। गोंडवाना समय। 
तहसीलदार केवलारी में मो सिराज खान के द्वारा तहसील कार्यालय में पटवारी रीझनलाल मरकाम को जिनका मूल हल्का 26 है अतिरिक्त प्रभार 24, 25, 27, 28, 29 दिया गया है परंतु 17 जनवरी को बिना किसी ठोस कारण के तहसील कार्यालय में अटैच कर लिया गया है। इन हल्का क्षेत्रो में पटवारी के नहीं होने से किसानों एवं ग्रामीणों को राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों के लिये परेशान एवं भटकना पड़ रहा है । उनके स्थान पर किसी को बनाया भी नहीं गया है अर्थात ये पटवारी हल्का पटवारी विहिन हो गया है । जबकि वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण कर्जमाफी योजना के साथ साथ, लगान की वसूली भी प्रभावित हो रही है, पंचायत के कूप के कार्य आदि अन्य शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे जिन कार्यों में पटवारियों की भी भूमिका है लेकिन तहसीलदार के तुगलगी फरमान के चलते पटवारी बिना किसी कारण के ही तहसील कार्यालय में अटैच कर लिया गया है । जबकि सरकार के साथ शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी संलग्नीकरण नहीं किये जाने के स्पष्ट निर्देश दिये है । उसके बाद भी तहसील कार्यालय केवलारी में संलग्नीकरण किया जाकर शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है । बेगरवानी, केवलारी खेड़ा, गोपेवानी,खुर्सीपारमाल, खुर्सीपार रैययत, कारापाठा, टाली, टाला, बक्सी, बबरिया, भाटा, छींदा, माल्हनवाड़ा, बिछुआ रैययत, सालीवाड़ा, पुंगार, सर्रई, खुर्सीपारदीप के क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मांग किया है कि पटवारी विहिन हल्का में पुन: पटवारी को भेजा जाये अन्यथा ग्रामीण जनों ने आंदोलन की चेतावनी भी दिया है । इस संबंध में ग्रामीण जन प्रभारी मंत्री को भी शिकायत सौँपेगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.