बांकी के पास किसान ने फोड़ी पक्की नहर,खेत पर पहुंच रहा पानी
सिवनी। गोंडवाना समय।पेंच परियोजना के तहत बनाई गई पक्की नहर में किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जा रहा है कुछेक किसान उन्हीं नहरों को क्षतिग्रस्त करके सरकार को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसा ही मामला बांकी गांव में सामने आया है। 26 जनवरी की सुबह एक किसान ने कुदाली से पक्की नहर को फोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे नहर का पानी बहकर किसानों के खेतों में भरकर उनकी फसलों को नुकसान कर रहा है।
No comments:
Post a Comment