Monday, January 28, 2019

बांकी के पास किसान ने फोड़ी पक्की नहर,खेत पर पहुंच रहा पानी

बांकी के पास किसान ने फोड़ी पक्की नहर,खेत पर पहुंच रहा पानी

सिवनी। गोंडवाना समय। 
पेंच परियोजना के तहत बनाई गई पक्की नहर में किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जा रहा है कुछेक किसान उन्हीं नहरों को क्षतिग्रस्त करके सरकार को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसा ही मामला बांकी गांव में सामने आया है। 26 जनवरी की सुबह एक किसान ने कुदाली से पक्की नहर को फोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे नहर का पानी बहकर किसानों के खेतों में भरकर उनकी फसलों को नुकसान कर रहा है।

नहर के साथ पानी की बर्बादी

बांकी गांव के सचिन जंघेला,पदम जंघेला,लक्ष्मी बाई जंघेला,सरोज जंघेला ने बताया कि महेश बघेल नामक किसान द्वारा गांव के पास की पक्की  कैनाल को फोड़ दिया गया है। इससे उनके खेत की फसल नुकसान हो रही है। इसके साथ ही पानी भी ब्यर्थ रूप से बह रहा है। किसानों ने ऐरीकेशन विभाग व पेंच परियोजना के जिम्मेदारों को महेश बघेल के खिलाफ कार्रवाई कर तोड़ी गई नहर को दुरूस्त करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Translate