जनजाति आयोग का प्रतिनिधिमण्डल विशाखापटनम पहुंचा
तीन दिवसदीय प्रवास पर जनजाति वर्गों की सुनेंगे समस्या
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।राष्ट्रीय जनजाति आयोग की उपाध्यक्षा सुश्री अनुसुइया उइके ने जानकारी देते हुये बताया कि राष्ट्रीय जनजाति आयोग का प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय एवं जनजाति आयोग श्री एच के डामोर, श्री हर्षद भाई बसावा, श्रीमती माया इनवाते एवं संयुक्त सचिव एवं सहायक निदेशक का तीन दिवसीय विशाखपट्टनम एवं अराकू आंध्रप्रदेश प्रवास पर 20 फरवरी से प्रारंभ हो गया है जो कि 22 फरवरी तक रहेंगे।
जनजाति आयोग के द्वारा 20 फरवरी 2019 के प्रवास में आयोग विशाखापट्टनम में जनजाति समुदाय के प्रतिनिधियों से भेंट किया उनके सुझाव एवं समस्याओं को सुना तथा जिला प्रशासन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर समीक्षा एवं चर्चा किया । इसके बाद आज 21 फरवरी 2019 को अराकू प्रवास के समय मार्ग में पड़ने वाले स्कूल, चिकित्सालय, ग्रामीणों से चर्चा कर उनके समस्याओं एवं सुझाव को सुनेंगे एवं जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगे। इसके बाद आगामी दिनॉंक 22 फरवरी 2019 को विशाखापट्टनम पोर्टट्रस्ट एवं हार्बर का निरीक्षण किया जायेगा । इकसे साथ ही अनुसूचित जनजाति वर्ग के कर्मचारी संघों के साथ भेंट में सुझाव एवं समस्याओं को सुनेंगे । इसके साथ ही प्रबंध संचालक के साथ बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा होगी । राष्ट्रीय इस्पात निगम के कर्मचारी संघों के साथ भेंट एवं चर्चा होगी इसके बाद प्रबंध संचालक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे ।