भागोपा के प्रदेश अध्यक्ष बने द्रोप किशोर मेरावी
भोपाल। गोंडवाना समय।संजय यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय गोंडवाना पार्टी ने जानकारी देते हुये बताया कि भारतीय गोण्डवाना पार्टी के प्रदेश कार्यालय एफ 91/33 तुलसी नगर भोपाल में सर्वप्रथम बड़ा देव की फोटो पर फूल माला अर्पित कर हल्दी चावल का तिलक लगाया । इसके बाद अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष तिरू मनमोहन शाह बट्टी एवं राष्ट्रीय संयोजक तिरू गुलजार सिंह मरकाम ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष द्रोप किशोर मेरावी का हल्दी का तिलक कर फूल मालाओं से स्वागत किया।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद इस अवसर पर भागोपा के कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी, राष्ट्रीय महासचिव एस आर बौद्ध, राष्ट्रीय संयोजक गुलजार सिंह मरकाम ,गोंडवाना महासभा अध्यक्ष एस एस आह्के, मोहन ओझा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, संजय यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता, राधेश्याम डेहरिया, राधेश्याम कुलस्ते भोपाल जिला अध्यक्ष, लखन सिंह मेरावी सरपंच मलाजखंड बालाघाट, कार्यालय प्रभारी प्रवीण कुमार, नीलम उईके राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सहित आदि अन्य पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहे । सभी लोगों ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मेरावी को हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अपने उद्बोधन में कहा कि पार्टी में ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने करूंगा एवं शीघ्र ही मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी गठित करने का वचन दिया।
No comments:
Post a Comment