Type Here to Get Search Results !

न बाबा को और न ही कुलस्ते को दिख रही खालेघाट-डूब क्षेत्र की समस्यायें

न बाबा को और न ही कुलस्ते को दिख रही खालेघाट-डूब क्षेत्र की समस्यायें

30 वर्षों से नागरिक बता रहे समस्या पर नहीं निकला कोई समाधान


घंसौर।गोंडवाना समय। 
जनजातिय बाहुल्य ब्लॉक घंसौर में खाले घाट व डूब क्षेत्र में निवास करने वाले मजदूर-किसान और आम जनता क्षेत्र की समस्या को लेकर बीते लगभग 30 वर्षों से मांग कर रहे है लेकिन क्षेत्र से संबंधित जनप्रतिनिधियों में विशेषकर सांसद-विधायक को न तो उनकी समस्या दिखाई दे रही है और न ही सुनाई दे रही है जिन्हें न सुनाई देता है और दिखाई देता है उन्हें क्या कहा जाता है यह बताने की जरूरत नहीं है परंतु सत्ता आप बदलों व्यवस्था हम बदलेंगे वालो ने प्रदेश में 15 वर्षों तक एक छत्र राज चलाया और खालेघाट व डूब क्षेत्र के लोगों की मांग पर घोषणा/वायदा/आश्वासन खूब दिया लेकिन खालेघाट व डूब क्षेत्र के लोगों की मांगों को कितना पूरा किया गया है । वहीं अब सत्ता आप बदलो व्यवस्था हम बदलेंगे को मतदाताओं व जनता ने सत्ता से बेदखल कर वक्त है बदलाव की बात करने वाले कांग्रेस को सत्ता की कुर्सी में बैठाल दिया है । अब देखना यह है कि वक्त के साथ बदलाव लाने में ये कितना वक्त लगाते है । हम घंसौर ब्लॉक में खालेघाट व डूब क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रश्न उठाये तो इसका जवाब न तो विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा के पास है और न ही सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के पास है।

खालेघाट व डूब क्षेत्र में समस्याओं का है अंबार  

वोट मांगना है, यात्रा निकालना है, नेताओं का स्वागत-सत्कार करना है तो क्षेत्र से नागरिकों की भीड़ ताली बजाने के लिये जरूर क्षेत्र के नेता कार्यक्रमों में ले जाते है और खालेघाट व डूब क्षेत्र की जनता को झूठे वायदा व घोषणाओं के माध्यम से लुभाया जाकर वोट लेने के लिये फंसाया भी जाता है । खालेघाट व डूब क्षेत्र में नागरिकों की मांग है कि पददीकोना से झुरकी टिकरिया सड़क को पुंन: निर्माण किया जावे, निचली से साले डंडा रोड़ निर्माण किये जाये, मोनिमाता घाट में रैनबसेरा बनाये जाने की मांग, ब्यौहारी से छापल रोड बनाये जाने की मांग, सेलुआ में 120 मीटर सड़क बनाये जाने की मांग, पिपरिया से मुक्ति धाम आश्रम तक सड़क बनाये जाने की मांग, पिपरिया घाट में घाट निर्माण, रैनबसेरा, स्ट्रीट लाईट लगाये जाने और मुक्ति धाम में जलाऊ लकड़ी की व्यवस्था, पेयजल हेतु नलकूप, बाउंड्री बाल, दाह संस्कार हेतु प्लेट फार्म बनाये जाने की मांग, झुरकी के तालाब में नर्मदा नदी से जो पाइप लाइन डाली गई है किसानों को पानी देने के लिए शीघ्र चालू किये जाने की मांग, पिपरिया कुम्हा घाट से नर्मदा का पानी झिंझराई के विशाल तालाब में छोड़े जाने की मांग और 19 गांव के किसानों को सिचाई के लिए पानी दिया जाये, किसानों के जल स्रोतों तक स्थाई बिजली पहुंचाये जाने की मांग, झिंझराई, ब्यौहारी में स्वीकृत बी. एस. एन. एल. मोबाईल टावर शीघ्र लगाये जाने की मांग, झिंझराई में 20 बिस्तर का अस्पताल चालू किये जाने की मांग, झिंझराई में खाद बीज केंद्र प्रारंभ करने की मांग, झिंझराई हायर सेकेंडरी, ब्यौहारी हायर सेकेंडरी,पद्दीकोना हाई स्कूल में प्राचार्य और शिक्षक के रिक्त पद को भरे जाने की मांग, झिंझराई में स्टेट बैंक की शाखा और ए.टी.एम. लगाये जाने की मांग, झिंझराई में 100 सीटर  ओबीसी. एसटी.  व एससी छात्रावास और 50 ब्लॉक आवास कर्मचारियों के लिए बनाये जाने की मांग, सेलुआ आयुर्वेदिक अस्पताल में रिक्त डॉक्टर और सभी पद तत्काल भरे जाने की मांग, क्षेत्र में एंबुलेंश की मांग, एक फायर बिग्रेड उपलब्ध कराये जाने की मांग, सेलबड़ा, सिंघाटोला पुल निर्माण जल्द किया जाने की मांग, झुरकी से सिवनी जिला मुख्यालय बस चलाई जाने की मांग, किसानों को उन्नत खेती करने के लिए प्रशिक्षण दिये जाने की मांग, ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन और देश के प्रधानमंत्री व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मांग किया है कि इन मांगो को लेकर पिछले 30 वर्षों से मांग कर रहे है परंतु लखनादौन विधान सभा क्षेत्र के घंसौर ब्लॉक के खालेघाट व डूब क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों की समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.