Thursday, February 14, 2019

अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें सेक्टर अधिकारी

अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें सेक्टर अधिकारी 

लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में सेक्टर अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

मण्डला। गोंडवाना समय।
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत सेक्टर अधिकारियों की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने निर्देशित किया कि सभी सेक्टर अधिकारी आवंटित मतदान केन्द्रों का अवलोकन करते हुए केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करावें। सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग की स्थिति का भलीभाँति अवलोकन करते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करें । मतदान केन्द्रों तक वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। निर्वाचन को निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है अत: सभी सेक्टर अधिकारी अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज ठाकुर सहित समस्त सहायक रिटर्निंग आॅफिसर तथा सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री जगदीश चंद्र जटिया ने निर्देशित किया कि सेक्टर अधिकारी आवंटित क्षेत्र की किसी भी पंचायत केन्द्र में अपना कार्यालय बनाते हुये साप्ताहिक बैठक आयोजित करें तथा मतदान केन्द्रों में नियुक्त बीएलओ, पंचायत कर्मी, शिक्षक, पुलिस आदि के मोबाइल नम्बर की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर लें। संवेदनशील तथा वल्बनेरेवल क्षेत्रों का चिन्हांकन कर उनकी जानकारी सहायक रिटर्निंग आॅफीसर के माध्यम से उपलब्ध कराई जाये। सेक्टर के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केन्द्रों में मोबाईल कनेक्टिविटी एवं शेडो एरिया से संबंधित जानकारी रखे यदि नेट कनेक्टिविटी नहीं है तो नेट कनेक्टिविटी के लिये नजदीक स्थल की जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सके इसके लिये सेक्टर अधिकारी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपने सेक्टर क्षेत्र में रात्रि में भी भ्रमण करें।

No comments:

Post a Comment

Translate