दृष्टिबाधित शिक्षक पूनाराम डहेरिया के कार्य की हुई सराहना
सहायक शिक्षक डहेरिया ने की सरस्वती प्रतिमा भेंट
सिवनी। गोंडवाना समय।आज भी शिक्षा के क्षेत्र में कई शिक्षक ईमानदारी पूर्वक शिक्षा का ज्ञान प्रदान कर बच्चों का भविष्य बना रहे हैं तो कई स्कूलों में आज भी ऐसे प्रेरणा दायक शिक्षक मौजूद है जो शिक्षा संस्कार के नाम पर अपना सब कुछ न्यौछावर करने को तैयार रहते हैं। उन्हीं में से एक शिक्षक पूनाराम डहेरिया नगर की भैरोगंज स्थित शासकीय प्रथमीक एंव मध्यमिक शाला में मौजूद है। जिनके प्रेरणा दायक कार्य का उदाहरण देना हर किसी के लिये गर्व की बात होगी। जानकारी अनुसार भैरोगंज माध्मिक शाला में सहायक शिक्षक में पद पर कार्यरत् दृष्टिबाधित शिक्षक पूनाराम डहेंरिया ने गत दिनों स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान अपने पिता घूडन लाल डहेरिया एंव अपनी माता ईश्वरी बाई की उपस्थिति में संस्था को मॉ सरस्वती की स्थाई प्रतिमा भेंट की है, जिसकी कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि, अभिभावक एंव छात्रों ने खूब सराहना की है। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अधिवता जकी अनवर खान, संतोष नानू पंजवानी, मनोज गुरनानी, शंकर माखीजा, परियोजना समन्वयक जी एस बघेल, बीआरसी अरूण राय, प्राचार्य आर पी बोरकर, प्रधान पाठक बी एस बघेल सहित स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहायक शिक्षक श्री डहेरिया की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुऐ उनके इस कार्य को प्रेरणादायक बताया हैं।
No comments:
Post a Comment