देवधर ट्राफी का फाइनल जीत कर सिवनी बना सरताज
1 लाख 11 हजार रुपयों की नगद राशि से किया गया पुरस्कृत
वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य और सिलेक्टर रह चुके है संदीप पाटिल
सिवनी। गोंडवाना समय।मध्य प्रदेश के सुविधा विहीन जिलों ओर नगरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट को बढ़ावा देने के मकसद से मध्य प्रदेश सरकार के कैबनेट मंत्री प्रदीप जैसवाल ने आल इंडिया स्तर की लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वारासिवनी नगर में आयोजित करवाया । जिसमें भारत की कई नामचीन टीमो ने भाग लिया, जिन टीमो ने इस क्रिकेट टूनार्मेंट में शामिल हुई उन टीमो सभी राज्यों के कई रणजी खिलाड़ियों ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन दिखाया तो कुछ टीमो में अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का भी समावेश था। टूनार्मेंट के फाइनल मुकाबले में चारचांद लगाने के लिए मंत्री प्रदीप जैसवाल ने 83 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य संदीप पाटिल को आमंत्रित किया । कैबनेट मंत्री से विशेष चर्चा करते हुए अपने क्रिकेट अनुभव भी साझा किए। भारत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर गोरवांवित करने वाले पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी कोच एवं सिलेक्टर संदीप पाटिल का मध्य प्रदेश के वारासिवनी नगर की सरजमी पर जोरदार स्वागत किया गया ।
वर्ल्ड कप के जीत की पहली अनुभूति कराने वाले इस नायक की एक झलक पाने के लिए हजारो की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा तो वही संदीप पाटिल ने भी फाइनल मुकाबले का भरपूर मजा लिया और फाइनल मुकाबले की सरताज बानी टीम सिवनी बॉयज सिवनी खिलाड़ियों के कलात्मक और बेहतर खेल प्रदर्शन को देखकर वो अपने आप को रोक नही पाए । मंच से उतरकर सिवनी बॉयज सिवनी के खेमे में जा पहुंचे अपने नायक और हीरो संदीप पाटिल के द्वारा दिए गए इस सम्मान को देखकर के खिलाड़ी भावुक हो गए। इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले की विजेता टीम सिवनी बॉयज सिवनी को प्रोत्साहन के तौर पर 1 लाख 11 हजार रुपये की राशि तो वहीं उपविजेता टीम नागपुर को 77 हजार रुपये की राशि भी चैम्पियन ट्राफी के साथ प्रदान की गई ।
No comments:
Post a Comment