Wednesday, February 20, 2019

कृष्ण कुमार अवस्थी ने संभाला केवलारी थाना का प्रभार

कृष्ण कुमार अवस्थी ने संभाला केवलारी थाना का प्रभार 

केवलारी। गोंडवाना समय। 
लोधीखेड़ा जिला छिन्दवाडा से स्थानांतरित होकर आये श्री के• के• अवस्थी नगरनिरीक्षक ने दिनांक  18/2/2019 को थाना मे पदभार ग्रहण किया आज स्थानीय पत्रकारो से सौजन्य भेंट कर क्षेत्र कि क्राइम ओर अन्य गतिविधियो पर चर्चा किया इस मौके पर स्थानीय पत्रकारो मे रमाशंकर महोविया, रफीक खान, राकेश आत्मपुज्य, अरुण चंदौल, विकराल बघेल, संजीत बघेल, राहुल श्रीवास्तव पत्रकार ओर अनिल मिश्रा, श्रुति शर्मा, उपनिरीक्षक बी डी कुमरे, एन पी ठाकुर सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर कौल्हे, मुलसिंह उइके, आनंद पटले,आरती उइके आरक्षक , मोहन बघेल प्रधान आरक्षक  बलराम उराडी नगर सैनिक उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Translate