Type Here to Get Search Results !

आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को सरल बनाने दिया सुझाव

आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को सरल बनाने दिया सुझाव

जनजातीय भूमि प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

भोपाल। गोंडवाना समय।
राज्य शासन द्वारा आदिम जनजाति स्वामित्व की भूमि के प्रबन्धन के लिये गठित समिति की पहली बैठक शुक्रवार को जनजातिय कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम की अध्यक्षता में मंत्रालय में सम्पन्न हुई। समिति के सदस्य विधायक बिसाहु लाल सिंह ने बैठक में कहा कि प्रदेश में 98 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में निवासरत आदिवासियों की जमीन की पैदावार बढ़ाने के प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि इनकी जमीन में सिंचाई के लिये नदी नाले एवं बरसात के पानी को पम्प द्वारा पहुँचाने की व्यवस्था करना आवश्यक है। बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि खनिज संपदा से भरपूर आदिवासियों की बहुमूल्य जमीन का उन्हें उचित मूल्य दिलाने के लिये अधिग्रहण की प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाया जाये। समिति के अध्यक्ष एवं जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि सभी सुझावों पर अमल किया जायेगा। बैठक में समिति के सदस्य विधायक सुनील उइके एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.