Type Here to Get Search Results !

वार्षिकोत्सव में विधायक ने दिए शौचालय के लिए दो लाख रूपए

वार्षिकोत्सव में विधायक ने दिए शौचालय के लिए दो लाख रूपए

सिवनी। गोंडवाना समय। 
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में वार्षिकोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमुदाय को मंत्र मुग्ध कर दिया। स्कूल में छात्राओं के लिये आवश्यक रूप से शौचालय की मांग पर विधायक दिनेश राय द्वारा सहज ही मंच से दो लाख रुपये देने की घोषणा किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा राय, अधिवक्ता शिव सनोडिया, बाबू भालोटिया, एडवोकेट अंशुल अवस्थी, प्राचार्य डॉ.आर.पी. बोरकर, श्री एस.सी.सिंह,श्री पी. पी. पाण्डे, श्री प्रभात मिश्रा, श्री जी पी दुबे, श्री मोहन विश्वकर्मा, श्री एस.एस.सनोडिया, श्री संजीव अग्रवाल, श्री अनुराग सक्सेना, श्री सुशील श्रीवास, शंकर माखीजा, सुधांशु श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।

सीनियर विद्यार्थियों को जूनियर ने दी विदाई

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ.आर.पी.बोरकर, एस.सी.सिंह, रश्मि शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं के बीच संपन्न हुआ। जिसमें कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों के द्वारा विदाई दी गई। यह कार्यक्रम 12 वीं कृषि संकाय एवं बायो संकाय के विद्यार्थी द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने अनुभव बांटे एवं सीनियर विद्यार्थी ने जूनियर विद्यार्थियों को पढाई के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता शंकर माखिजा ने अपने विचार रखकर कक्षा 12 वीं के विद्यार्थी को शुभकामनायें दिया ।अनिल पलवार, स्टाफ, अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.