Type Here to Get Search Results !

वाहनों में नहीं कस रहे शिंकजा और बच्चों को पढ़ा रहे सड़क सुरक्षा का पाठ

वाहनों में नहीं कस रहे शिंकजा और बच्चों को पढ़ा रहे सड़क सुरक्षा का पाठ

बस पलटने से तीन दर्जन से ज्यादा घायल

लखनादौन। गोंडवाना समय। 
इन दिनों क्षेत्र में सड़क दुर्घनाओं का दौर थमने का नाम नही ले रहा है  । 4 से 11 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए शासन प्रशासन के तमाम प्रचार प्रसार के प्रयास आखिर खोखले ही साबित हो रहे जबकि आरटीओ विभाग अपनी कुंभकर्णी नींद से जागने का नाम ही नही ले रहा है उसका जीता जागता उदाहरण गत दिनों नागन देवरी के समीप देखने को मिला जहां धूमा से गोटेगांव रोड के बीच चलने वाली में आज सुबह यात्रियों से ठसाठस भारी तेज रफ्तार अनियंत्रित बस के चालक की लापरवाही के चलते पलट गई । प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार गोटेगांव से धूमा चलने वाली बस क्रमांक एमपी  20 पी ए 0299  जिसमें क्षमता से अधिक मात्रा में लगभग 70 यात्रियों को भर कर ले जाया जा रहा था जिसमें लगभग तीन दर्जन बच्चों सहित अन्य यात्री घायल हो गए।
 जिनमें से 4 को गम्भीर चोट आई है जिनके आँख सिर पैर कमर आदि में चोट के करण लखनादौन अस्पताल रिफर किया गया । लखनादौन के सिविल अस्पताल में इलाजरत पूनम ,गायत्री, भगवती ,संतरा,दुर्गा ,गोमती ,आरती ,संदीप, श्रवण, प्रवीण, प्रवेश,नीतेश, शांति, ज्योति,जायसी, सुनीता, भारती,दीपक, आशीष, रोहित रामगोपाल सहित दर्जनों स्कूली बच्चे एवम यात्रिओ को चोट आई है जिनका उपचार जारी है
किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में प्रशासन                                                                                          
प्रतिदिन घटने वाली घटनाओ से बेखबर सिवनी जिला आरटीओ विभाग जिले में दौड़ रही खटारा किस्म की बिना मेंटनेंस वाली बसो में धड़ल्ले से यात्रियों की जान की से खिलवाड़ कर बस संचालक अपनी तिजोरी भर रहे है। जिला प्रशासन और सिवनी आरटीओ विभाग की अनदेखी के चलते सैकड़ो यात्री प्रतिदिन जोखिम भरा सफर तय करते हैं अनेको शिकायत के बाद भी इनपर कोई कार्यवाही नही की जाती जबकि अधिकारियों को अपनी जेब भरनेकी चिंता होती है जहाँ वस प्रबंधनो द्वारा मोटी  रकम से गोटेगांव रोड में न चलने वाली धक्का प्लेट बसें सैकड़ों लोगों की जान की परवाह किये बिना दौड़ाइ जा रही है
जिसका खामियाजा बेचारे स्कूली बच्चों को भी भोगना पड़ रह है बताया जा रहा है कि चालक ने किसी मादक पदार्थ का सेवन किया था जो की तेज रफ्तार में दौड़ाई जा रही बस में बैठे लोगों की चिंता किये बिना  अपने मद में चूर था । इससे यह प्रतीत होता है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह सिर्फ कागजों में चल रहा है। जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय से क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि आरटीओ विभाग की ओर भी अपनी नजरें इनायत करने की दया करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं में लगाई जा सकें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.