101 ग्राम सभाओं की सहभागिता से होगा बड़ा देव महापूजन
पनारझिर/दुर्जनपुर(भिलमा टोला) बड़ा देव ठाना में होगा आयोजन
घंसौर। गोंडवाना समय। भुमकसंघ, गोंडवाना महासभा और जयस के तत्तवाधान में गोंडी भाषा, धर्म, संस्कृति, रीति रिवाज, परंपरा के तहत एकता महासम्मेलन का आयोजन पनारझिर/दुर्जनपुर (भिलमा टोला) ठाना समिति के अंतर्गत घंसौर ब्लॉक में आज 17 मार्च दिन रविवार को 101 ग्राम सभाओं के सामुहिक सहभागिता से किया जा रहा है । आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रथम वर्ष कोया नगरी पनारझिर बड़ा देव ठाना समिति में विशाल गोंडियन महासम्मेलन भाषा, धर्म, संस्कृति, रीति रिवाज एवं बड़ा देव महापूजन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील गोंडियन सगा जनों से किया गया है ।