पोषण पखवाड़ा के तहत घर घर जाकर चला रहे अभियान
सिवनी। गोंडवाना समय।महिला बाल विकास परियोजना शहरी अधिकारी श्रीमति लक्ष्मी धुर्वे के निदेर्शानुसार शहरी परियोजना अधिकारी श्रीमति मेहरिन मरावी, पर्यवेक्षक श्रीमति उषा मैराल, कविता दुबे एवं कौशल्या भांगरे मेडम के मार्गदर्शन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पोषण माह हर घर पोषण आहार 2 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाडा का आयोजन सुनारी मोहल्ला सुभाष वार्ड आगनवाडी केन्द्र क्रमांक 27 एवं नाईवाडा स्थित आगनवाडी केन्द्र क्रमांक 28 में आगनवाडी कार्यकर्ता जयंती नामदेव एवं पिकीं भारद्वाज के द्वारा वार्ड की गर्भवती महिलाओं के घर घर जाकर गर्भवती महिलाओं को समझाईश दी गई पपीता, मैथी, मुनगा, आयरन युक्त पदार्थो का सेवन करने की समझाईश दी गई; समय समय स्वास्थ्य जांच करने की भी जानकारी दी। इस अवसर पर आंगनवाडी सहायिका चंद्रकला बेलवंशी, एवं मंजू उईके, श्रीमति सिद्धि राय, श्रीमति गिरजा राय, अनिता भारद्वाज, पूजा गुप्ता सोनाली सोनी, विनीता अभिषेक आदि उपस्थित थी।