ट्रांसफर और रिलिविंग के बाद भी पुराने कार्यालय में जमे एई
न छपारा के एई ने संभाला आरईएस विभाग उपसंभाग सिवनी का पद न सिवनी के एई ने छपारा
सिवनी। गोंडवाना समय।आचार संहिता से पूर्व किए गए ट्रांफर के बावजूद जिले में कई अधिकारी कुर्सी के मोहजाल और निर्माण कार्य में गाढ़ी कमाई करने के लिए अभी तक पुरानी जगह में जमे हुए हैं। इसकी बानगी सिवनी जिले के ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत आने वाले सिवनी उपसंभाग और छपारा उपसंभाग में पदस्थ ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एई हैं। जहां ग्रामीण याांत्रिकी विभाग उपसंभाग सिवनी में पदस्थ एई नेमीचंद सूर्यवंशी न तो छपारा स्थानांतरण होने के बाद भी यथावत बने हुए हैं। वहीं छपारा के एई विश्रामदास चौधरी भी सिवनी उपसंभाग का प्रभार नहीं संभाल रहे हैं।
ट्रांसफर और रिलिविंग आदेश भी हो चुका जारी
गोंडवाना समय के हाथ लगे दस्तावेजों के मुताबिक आरईएस विभाग के छपारा एवं सिवनी उपसंभाग के दोनों ही एई विश्राम दास चौधरी एवं नेमीचंद सूर्यवंशी का आचार संहिता से पूर्व 8 मार्च को जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे के अनुमोदन के बाद जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति मंजूषा विक्रांत राय द्वारा किया गया था। ट्रांसफर आदेश में नेमीचंद सूर्यवंशी को आरईएस विभाग के सिवनी उपसंभाग से छपारा आरईएस विभाग के उपसंभाग में पदस्थ किया गया और छपारा के आरईएस उपसंभाग में पदस्थ विश्रामदास चौधरी का सिवनी के आरईएस के उपसंभाग में पदस्थ होने का आदेश जारी किया गया। जिसका आदेश क्रमांक 1627 है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा ट्रांसफर आदेश जारी करते ही आचार संहिता को देखते हुए ग्रामीण यांत्रिकीकार्यालय से 8 मार्च को ही दोनों अधिकारियों की रिलिविंग होकर अपनी-अपनी जगह में पदस्थ होने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। बावजूद दोनों ही अधिकारी अपनी-अपनी जगह में पदस्थ हैं।