बेदखली का आदेश, 13 पाइंट रोस्टर, पातालकोट को लेकर जीएसयू ने सौंपा ज्ञापन
एमपीपीएससी-यूपीएससी कोचिंग की मांग
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।मंगलवार 5 मार्च को गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन छिंदवाड़ा के द्वारा जिला मुख्यालय के रानी दुर्गावती खजरी चौक छिंदवाड़ा में विशाल अधिकार प्रदर्शन कर रैली निकालकर किया गया । इस दौरान गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल के नाम माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा 13 फरवरी को अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पारंपरिक वनवासियों को जंगल, जमीन से बेदखल करन 27 जुलाई 2019 तक जमीन से अलग करने का निर्णय दिया गया है । जिसमें मध्य प्रदेश के लगभग 354787 परिवारों को घर से बेघर करने का फैसला सहित पूरे 21 राज्यों के कुल 13 लाख 86 हजार 5 सौ उनचास परिवारों को जंगल से बेदखल करने का निर्णय वापिस लिया जाये, संविधान की पांचवी एवं छटवी अनुसूचि को लागू करवाया जाये, छिंदवाड़ा जिले की प्राकृतिक धरोहर अधिसूचित क्षेत्र पातालकोट की जमीन को शासन द्वारा निजी हाथों में देकर निर्माण कार्य नियम विरूद्ध कराये जा रहे है ।
जिससे प्राकृतिक सुंदरता को क्षति पहुंच रही है ऐसे निर्माण कार्य को तत्काल बंद करते हुये लीज समाप्त कराया जाये, इसके साथ ही 13 पाइंट रोस्टर प्रणाली को समाप्त कर पूर्व प्रणाली को यथावत किया जाये, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिये जनजाति कार्य विभाग द्वारा विषय एमपीपीएससी, यूपीएससी कोचिंग की व्यवस्था की जाये, प्रदेश के छात्र-छात्राओं को डराने धमकाने पर असमाजिक तत्वों पर कानूनी कार्यवाही की जावे, गोंडी भाषा का ेसंवैधानिक मान्यता दी जाये ।


