मुख्यमंत्री की पहल पर पाला प्रभावित किसानों के खाते पहुंचे 4 करोड़
93 लाख 65 हजार 580 रुपए की राशि जमा
छिन्दवाड़ा। गोंडवाना समय।मुख्यमंत्री कमल नाथ के निर्देश पर प्रदेश में पाला से प्रभावित फसलों के लिये राहत राशि तत्काल देने की कड़ी में छिन्दवाड़ा जिले में पाला प्रभावित किसानों के खाते में 4 करोड़ 93 लाख 65 हजार 580 रुपए की राशि जमा की गई है । मुख्यमंत्री कमल नाथ की किसानों के प्रति संवेदनशीलता के कारण ही पाला राहत की यह राशि शीघ्रता से किसानों के खाते में जमा हुई है । मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि किसानों के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें और यह ध्यान रखें कि किसानों का किसी भी प्रकार से अहित नहीं होना चाहिये । कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि जिले के बिछुआ विकासखंड में 23 लाख 6 हजार 400 रुपए, मोहखेड़ विकासखंड में एक करोड़ 2 लाख 60 हजार 550 रुपए, छिन्दवाड़ा विकासखंड में एक करोड़ 64 लाख 16 हजार 886 रुपए तथा सौंसर विकासखंड में 2 करोड़ 3 लाख 81 हजार 744 रुपए किसानों के खाते में पाला राहत की राशि जमा की गई है । मुख्यमंत्री की सक्रियता के कारण ही पहली बार इतनी बड़ी राशि इतनी जल्दी किसानों के खाते में पहुंचने से किसानों में राहत है । पाला राहत के लिये जिला प्रशासन द्वारा 7 करोड़ 11 लाख 32 हजार 670 रुपए का मांग पत्र भेजा गया है । शेष विकासखंड में पाला राहत देने की प्रक्रिया जारी है । अभी विगत दिनों ओलावृष्टि से जिले के अधिकांश क्षेत्रों में हुई फसल क्षति का सर्वे जारी है । ओलावृष्टि से फसल क्षति की रिपोर्ट जैसे ही आती है । ओलावृष्टि से फसल क्षति का मुआवजा भी शीघ्र ही दिया जायेगा ।

