प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, गरीब श्रमिकों के लिए ऐतिहासिक
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का हुआ शुभारंभ
मण्डला। गोंडवाना समय।केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारंभ गरीब श्रमिकों के लिए ऐतिहासिक पल है। इस योजना का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाऐं एवं अपने आसपास भी जानकारी दें। योजना का लाभ लेने श्रमिक पंजीयन अवश्य करायें। उक्त बातें राज्यसभा सांसद और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संपतिया उईके ने अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिए पेंशन योजना अब तक की सबसे अभूतपूर्व योजना है। यह योजना गरीबों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी ने इस जनकल्याणकारी योजना की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री श्री मोदी को इस पेंशन योजना के लिए धन्यवाद दिया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा ने केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना का सभी लोगों को आगे आकर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने योजना को ऐतिहासिक बताया। विधायक देवसिंह सैयाम ने श्रमिकों की चिंता करने को लेकर केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने इस कल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुँचाने की भी बात कही। नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री गरीश चंदानी ने योजना को निचले तबके के लिए महत्वपूर्ण बताया।

