Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, गरीब श्रमिकों के लिए ऐतिहासिक

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, गरीब श्रमिकों के लिए ऐतिहासिक

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का हुआ शुभारंभ

मण्डला। गोंडवाना समय। 
केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारंभ गरीब श्रमिकों के लिए ऐतिहासिक पल है। इस योजना का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाऐं एवं अपने आसपास भी जानकारी दें। योजना का लाभ लेने श्रमिक पंजीयन अवश्य करायें। उक्त बातें राज्यसभा सांसद और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संपतिया उईके ने अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिए पेंशन योजना अब तक की सबसे अभूतपूर्व योजना है। यह योजना गरीबों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी ने इस जनकल्याणकारी योजना की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री श्री मोदी को इस पेंशन योजना के लिए धन्यवाद दिया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा ने केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना का सभी लोगों को आगे आकर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने योजना को ऐतिहासिक बताया। विधायक देवसिंह सैयाम ने श्रमिकों की चिंता करने को लेकर केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने इस कल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुँचाने की भी बात कही। नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री गरीश चंदानी ने योजना को निचले तबके के लिए महत्वपूर्ण बताया।

श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना के लिए ये है टोलफ्री नंबर 18002676888 

कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रम अधिकारी जितेन्द्र मेश्राम ने योजना की संक्षिप्त जानकारी एवं योजना का लाभ लेने पात्रता एवं अपात्रता की शर्तों की जानकारी दी। योजना के शुभारंभ के साथ ही श्रमिकों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक जिसमें आईएफएससी कोड का उल्लेख अवश्य हो। श्रम अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर योजना से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पडेस्क सेंटर भी प्रारंभ किया गया है जिसके प्रभारी श्रम निरीक्षक आरएस उददे होंगे। श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना के लिए टोलफ्री नंबर 18002676888 है। योजना के पहले दिन 442 श्रमिकों ने पंजीयन कराया है। ग्राहक सेवा केन्द्रों में कार्यालयीन समय में पंजीयन प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहेगी।  इससे पहले कार्यक्रम का प्रारंभ पारंपरिक रूप से देवी सरस्वती की छायाचित्र के सामने दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि अधिकारीगण एवं योजना का लाभ लेने पंजीयन करने आए श्रमिकजन भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.