20 मार्च को वीरांगना अंबती बाई लोधी का बलिदान दिवस
सैनिकों का होगा सम्मान और शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
लखनादौन में होगा आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।लोधी क्षत्रिय धर्म संसद के अंतर्गत समस्त लोधी समाज जिला सिवनी के आह्वान पर वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस 20 मार्च के आयोजन के साथ ही पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी । चिन्हांकित शहीद परिवारों को एवं वीर सैनिकों को भी सम्मानित किया जायेगा । वीरांगना रानी अंबती बाई लोधी के बलिदान के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला लोधी समाज के समस्त समाजिक बंधुओं को सादर आमंत्रित किया गया है। बीरागंना रानी अबंती बाई लोधी के बलिदान दिवस अवसर के पर आयोजित जिला स्रतीय कार्यक्रम में आयोजन की अध्यक्षता श्री मोहन सिंह पटेल रिटायर्ड एसडीओपी जिला सिवनी मौजूद रहेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम लखनादौन तहसील में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी मंगल भवन लखनादौन में 20 मार्च को दोपहर 1:30 बजे से जिला कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है और 4 बजे शाम को सभा समापन होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर बलिदानी गाथा पर गीत, भाषण एवं संक्षिप्त सम्बोधन दिए जाएंगे ।