खम्बा चोर भाजपा नेता को बचा रहे घंसौर टीआई
बिजली कम्पनी के अफसरों की लिखित शिकायत के बाद भी नहीं की कार्रवाई
सिवनी। गोंडवाना समय।जुआरी और सटोरियों को बढ़ावा देने वाले घंसौर टीआई संजय भलावी अब चोरों और लड़कियों की अस्मत में डांका डालने वाले आरोपियों को संरक्षण देकर बचा रहे हैं। पीड़ित शिकयत करने जा रहे हैं लेकिन घंसौर टीआई उन्हें गुमराह कर और आश्वासन देकर वापस भेज दे रहे हैं। एक मामला बिजली कम्पनी का है और दूसरा मामला लड़की से छेड़खानी का सामने आया है। बिजली कम्पनी के अफसरों का कहना है कि हम बार-बार टीआई के चक्कर काट चुके हैं। वहीं टीआई भाजपा नेता को बचाने के लिए घंसौर टीआई गुमराह कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक घंसौर के भाजपा नेता व उत्तर वन मंडल लघुवनोउपज के अध्यक्ष देवेन्द्र गोल्हानी द्वारा बिजली कम्पनी के विद्युत पोल की चोरी कर बिजली लाइन में छेड़छाड़ कर अवैध रूप से वाटर सप्लाई की विद्युत लाइन से कुंए के लिए कनेक्शन ले लिया था। जिसमें खंबे भी बिजली कम्पनी के उपयोग किए थे। इसके अलावा बिजली कम्पनी के ही विद्युत पोलों को तोड़कर अपने खेतों पर फैसिंग बना लिया था। खंबा चुराने वाले भाजपा नेता की ऊर्जा मंत्री से शिकायत की गई थी। शिकायत होने के बाद जैसे ही पत्र बिजली कम्पनी के अफसरों के पास पहुंचा था उसके बाद कम्पनी के अफसर हरकत में आकर जांच की और उसे बिजली लाइन से छेड़छाड़ करने एवं बिजली खंबा चुराने का दोषी पाया था।