महिलाओं की जागरुकता व समाज की एकजुटता को लेकर होगा बड़ा कार्यक्रम
श्रीमती रजनी राय संरक्षक तो जिला अध्यक्ष बनी श्रीमती अर्चना राय
कलचुरी सम वर्गीय महिला समिति का महिला मिलन समारोह समारोह
सिवनी। गोंडवानास समय।
नागझर स्थित साईं मंदिर के पास निजी हॉटल में कलचुरी सम वर्गीय महिला समिति जिला सिवनी के तत्वधान में आयोजित महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं का मिलन समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम कलचुरी ईस्ट आदि देव राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन किया गया तदोपरांत प्रांत और राष्ट्र स्तर से आई महिला पदाधिकारियों को मंचासीन किया गया फिर उनके स्वागत के कार्यक्रम के पश्चात समस्त उच्च पदाधिकारियों द्वारा समाज और महिलाओं के विषय में सारगर्भित उद्बोधन दिया गया उद्बोधन की बेला के पश्चात महिलाओं द्वारा महिलाओ को एकत्रित कर समाज को एक सूत्र में बांधने का दृढ़ संकल्प शपथ ग्रहण के साथ लिया गया । प्रांत और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए । जिसमे कलचुरी समवर्गीय महिला समिति जिला सिवनी के जिला महिला मुख्य संरक्षक पद पर श्रीमती रजनी मुनमुन राय लखनादौन साथ ही अध्यक्ष पद पर श्रीमती अर्चना राय को निर्वाचित किया गया । श्रीमती नीरजा जैस्वाल जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष , श्रीमती अर्चना रामदीन राय उपाध्यक्ष, कौशल्या चौकसे सिवनी सचिव, भारती सूर्यवंशी कोषाध्यक्ष, सोनाली राय महामंत्री सिवनी, सरिता सूर्यवंशी उपकोषाध्यक्ष सिवनी, शिखा राय उप सचिव सिवनी, डॉ हर्षा राय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रभारी सिवनी, मेघा चौकसे प्रचार प्रसार मंत्री सिवनी, प्रियंका महाजन सांस्कृतिक प्रभारी सिवनी , अमृता चौधरी शिक्षा प्रभारी सिवनी, सहित अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई व पद वर्णित बैच लगाए गए तथा उत्साहवर्धन हेतु समस्त पदाधिकारियों को प्रांतीय व राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा पारितोषिक का वितरण किया गया ।
झांसी, छिंदवाड़ा, भोपाल, बैतुल, जबलपुर, तुमसर, शिवपुरी, इंदौर, राजगढ़, बालाघाट से महिलायें उपस्थित हुई

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती सुमन राय झांसी राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीमती आशा राय महासचिव छिंदवाड़ा, श्रीमती डौली मालवीय प्रदेश अध्यक्ष भोपाल, श्रीमती बिंदु मालवीय महासचिव बैतुल, श्रीमती मधु चौकसे मध्य प्रदेश प्रभारी जबलपुर, श्रीमती अंजू राजाभोज महाराष्ट्र प्रभारी तुमसर, श्रीमती नीलू शिवहरे प्रदेश संगठन सचिव जबलपुर, श्रीमती मीना राय जी मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष छिंदवाड़ा, श्रीमती लक्ष्मी राय जी मध्य प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जबलपुर, श्रीमती ममता मोहबे जी जिला संरक्षिका छिंदवाड़ा, श्रीमती श्रीति पालेवार मध्य प्रदेश प्रचार सचिव वारासिवनी, श्रीमती रेखा डहरवाल वारासिवनी, श्रीमती सीमा शिवपुरी, श्रीमती कल्पना राय भोपाल, श्रीमती नीता राय भोपाल, श्रीमती उषा भमोरी जी सौसर, श्रीमती सुम्पा राय छिंदवाड़ा, श्रीमती साधना जी भोपाल, श्रीमती सुमित्रा जी इंदौर, श्रीमती जया राजगढ़ ,श्रीमती पुष्पा वर्मा, श्रीमती संध्या जी वारासिवनी, श्रीमती विजेयेता सोनेकर वारासिवनी, श्रीमती श्वेता सोनेकर वारासिवनी, श्रीमती आरती सोनेकर वारासिवनी, श्रीमती प्रभा डहरवाल वारासिवनी, श्रीमती अंजू जैस्वाल बालाघाट, श्रीमती ममता पिपलवार जी बालाघाट, श्रीमती बबीता पिपलवारजी बालाघाट , श्रीमती कौतीका पालीवार बालाघाट ,श्रीमती आरती राउत बालाघाट, श्रीमती शीतल सेवईवार बालाघाट, श्रीमती प्रेमलता धुवारे बालाघाट, श्रीमती रानीका धुवारे बालाघाट, श्रीमती कुसुम डहरवाल बालाघाट, श्रीमती सविता बिसेन बालाघाट आदि अन्य जिलो एवं राज्य से आई हुई प्रांतीय, राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित हुई ।
महिलाओं का संबल बढ़ाने ये रहे विशेष रूप मौजूद
कार्यक्रम में महिलाओं को संबल प्रदान करने हेतु कलचुरी महासभा के प्रचारक श्री बी.डी. राय भोपाल, राष्ट्रीय महिला संगठन सहयोगी प्रभारी श्री अवधेश जयसवाल भोपाल, श्री रामदीन राय सिवनी, श्री के के राय सिवनी, श्री डॉ राजेन्द्र राय सिवनी, श्री नीरज राय सिवनी, श्री मनीष राय सिवनी, श्री महेश राय सिवनी, श्री शुभम सूर्यवंशी सिवनी आदि पुरुष वर्ग भी शामिल थे । कार्यक्रम में महिलाओं के सशक्तिकरण उनके वजूद एवं समाज की एकजुटता पर प्रकाश डालते हुए सफल संचालन मुख्य संचालक महेंद्र सिंह मोनू राय एवं सह संचालन कुमारी गीतांशी सूर्यवंशी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राय द्वारा आभार प्रदर्शन कर महिलाओं को एकजुट करने एवं उनके लिए सतत ऊर्जा से कार्य करने की बात कही गई । वहीं भविष्य में भी महिलाओं को लेकर उनकी जागरुकता को लेकर समाज की एकजुटता को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम करने की रणनीित हेतु भी हामी दी गई । कार्यक्रम में सहस्त्रार्जुन जी की आरती के पश्चात पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों के प्रति श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात भोजन प्रसाद का वितरण हुआ ।