पेंच माईक्रो सिंचाई योजना में और जुड़ेंगे 25 ग्राम
वृहद पेंच व्यपवर्तन परियोजना से प्रभावित डूब क्षेत्र के ग्रामवासियों की बैठक संपन्न
छिन्दवाडा। गोंडवाना समय।जल संसाधन एवं जनसंपर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम.गोपाल रेड्डी की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में वृहद पेंच व्यपवर्तन परियोजना से प्रभावित डूब क्षेत्र के ग्रामवासियों की बैठक संपन्न हुई । बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक दीपक सक्सेना, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा, जल संसाधन विभाग के बैनगंगा कछार सिवनी के मुख्य अभियंता श्री राजेश श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी, डूब क्षेत्र से प्रभावित ग्रामों के ग्रामवासी और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । अपर मुख्य सचिव श्री रेड्डी ने वृहद पेंच व्यपवर्तन परियोजना के संबंध में जनप्रतिनिधियों और डूब क्षेत्र से प्रभावित ग्रामों के ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और उनसे लिखित में उनकी समस्यायें प्राप्त की । जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं पर आश्वस्त करते हुये उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा इस परियोजना से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये गये है तथा सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा । उन्होंने कहा कि पेंच माईक्रो सिंचाई योजना में ग्रामवासियों द्वारा बताये गये 17 ग्राम जोड़े जा चुके है और आज की बैठक में बताये गये शेष 25 गांवों को भी इस योजना में शामिल किया जायेगा ।
