Type Here to Get Search Results !

30 और 24 वर्षों की मेहनत के बाद शिक्षकों को मिला फल

30 और 24 वर्षों की मेहनत के बाद शिक्षकों को मिला फल

शिक्षकों की द्वितीय एवं तृतीय क्रमोन्नति के आदेश जारी

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का प्रयास रहा सफल

सिवनी। गोंडवाना समय। 
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय सिवनी  द्वारा भारी जदोजहद के बाद गुरूवार 7 मार्च को 306 सहायक शिक्षक 244 उ.श्रे. शिक्षक एवं 144 प्रधान पाठक तथा 52 सेवानिवृत्त शिक्षको को 4200 पे ग्रेड तथा 52 व्याख्यातायोंं  को 6600 पे ग्रेड  की 30 वर्षों की सेवा उपरांत तृतीय क्रमोन्नति का तथा 45 सहायक शिक्षको, 14 उ.श्रे. शिक्षको तथा 06 व्याख्याता तथा प्रधान पाठकों 24 वर्षों की सेवा पर द्वितीय क्रमोन्नति प्रदान करने के आदेश सहायक आयुक्त श्री सतेन्द्र मरकाम द्वारा जारी किए गए । इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे मध्य प्रदेश शिक्षक सघं के जिला अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, सम्भागीय उपाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला, जिला सचिव श्री अविनाश पाठक, जिला कोषाध्यक्ष श्री संतोष सूर्यवंशी, श्री महेश सूूूूर्यवंंशी संगठनमंंत्री, माध्यमिकविद्यालय मोहगांव के प्रधान पाठक पाठक श्री पी.एस. देशमुख सेवानिवृत शिक्षक, श्री सम्पत लाल विश्वकर्मा का अथक प्रयास रहा । मध्य प्रदेश शिक्षक संघ सहायक आयुक्त क्षेत्र सयोजक श्री व्ही. के. बोरकर तथा कार्याालीन लिपिक श्री अभिषेक त्रिपाठी एवं श्री राकेश दुबे मण्?डल समन्?वयक कुरई को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इसके साथ ही भविष्य मे इसी प्रकार शिक्षको की समस्या के शीघ्र निदान हेतु संगठन को सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा रखता है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.