रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य बने नरेन्द्र ठाकुर
सिवनी। गोंडवाना समय।अनेक सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर सक्रिय भूमिका निभाने वाले नरेंद्र गुड्डू ठाकुर को दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे की सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे की सलाहकार समिति का हाल ही में पुर्नगठन किया गया है। इस समिति में क्षेत्र के सांसद, विधायकों, रेल विभाग के अधिकारियों सहित समाज सेवियों को शामिल किया गया है। इस समिति में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर का मनोनयन किया गया है। समिति के सदस्यों को रेल्वे स्टेशन पर बुक स्टॉल्स, बुक ट्रालियों, खान-पान एवं विक्रय प्रतिष्ठानों के साथ ही साथ रेल गाड़ियों के भोजनालयों, भोजन यानों आदि के निरीक्षण का अधिकार होगा। इसके अलावा सदस्यों को यह अधिकार भी होगा कि वे स्टेशन मास्टर, टिकिट संग्राहक, चल टिकिट परीक्षकों को रेल गाड़ियों और स्टेशन पर टिकिटों की जांच के लिए बाध्य करें। इन्हें बिना प्लेटफार्म टिकिट लिए हुए रेल्वे स्टेशन परिसर में प्रवेश का अधिकार भी दिया गया है। नरेंद्र गुड्डू ठाकुर के मनोनयन पर उनके इष्ट मित्रों, हित चिंतकों आदि ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि अब सिवनी जिले में हो रहे अमान परिवर्तन के काम में तेजी लाने के लिए उनके द्वारा सिवनी जिले की बात रेल्वे सलाहकार समिति की बैठकों में रखने के साथ ही साथ रेल मंत्रालय को भी अमान परिवर्तन के काम में होने वाली प्रगति से आवगत कराते हुए काम को तेज गति से करवाने का प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा।