प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन
लखनादौन। गोंडवाना समय।एकीकृत बाल विकास परियोजना के तत्वाधान में 7 मार्च को रेलवे स्कूल लखनादौन में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सुश्री अर्चना ओझा द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार से मीडिया के साथियों को बताया गया एवं योजना का लाभ हर हितग्राही को मिले इस विषय पर प्रकाश डाला गया। राजश्री मेश्राम परियोजना अधिकारी लखनादौन द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के आगामी कार्यक्रमों एवं पोषण पखवाड़े के कार्यक्रमों की जानकारी मीडिया को दी गई । इसके साथ ही आगामी चुनावों में महिलाओं का शत-प्रतिशत मतदान हो इस हेतु सुझाव आमंत्रित किए। उपस्थित मीडिया के साथियों से महिला अधिकार एवं जेंडर समानता पर चर्चा की गई। इसी कड़ी में आगे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पोषण प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के अनाज फल एवं सब्जियों और बने हुए व्यंजनों का प्रदर्शन आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं के द्वारा किया गया । जिसमें टी एच आर से बने व्यंजनों का विशेष रूप से प्रदर्शन किया गया। वार्ड पार्षद मंजू साहू द्वारा समस्त आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं को संबोधित किया गया तथा पोषण का लाभ घर-घर तक मिले यह संदेश दिया गया। पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन समस्त जनप्रतिनिधियों मीडिया के साथियों आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं शिक्षिकाओं आदि के द्वारा किया गया तथा सभी ने व्यंजनों का स्वाद भी लिया तथा प्रदर्शनी की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग देने के लिए पर्यवेक्षक तक्षशिला चंद्रिका पुरी पार्वती गुप्ता उपस्थित रहीं। अंत में परियोजना अधिकारी लखनादौन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का समापन किया गया।