9 मार्च को बिरसा बिग्रेड का जल, जंगल, जमीन व आदिवासी बचाव आंदोलन
सिवनी में पॉलिटेक्निक ग्राऊंड में वन मंत्री की मौजूदगी में होगी जनसभा
सिवनी। गोंडवाना समय।मिशन मध्य भारत आदिवासी बचाव आंदोलन बिरसा बिग्रेड मध्य प्रदेश आदिवासी बचाव, जंगल बचाव के तत्वाधान में जल, जंगल, जमीन के अधिकारों के लिये विशाल जन आंदोलन/विशाल जनसभा/ज्ञापन कार्यक्रम दिनांक 9 मार्च शनिवार को प्राता: 11 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राऊंड बारापत्थर सिवनी में आयोजित किया गया है उक्त कार्यक्रम के मुख्य मार्गदर्शक सतीश पेंदाम राष्ट्रीय संस्थापक बिरसा बिग्रेड, मुख्य अतिथि उमंग सिंगार वन मंत्री मध्य प्रदेश शासन, सुरेन्द्र बघेल पर्यटन मंत्री मध्य प्रदेश शासन, विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक मर्सकोले विधायक निवास, संजय उईके विधायक बैहर, सुनील उईके विधायक जुन्नारदेव, योगेन्द्र सिंह बाबा विधायक लखनादौन, अर्जुन सिंह काकोड़िया विधायक बरघाट, रमेश तेकाम सेवानिवृत्त्त डीएफओ समाजसेवक, बी एस खण्डाते अध्यक्ष एससी एसटी समन्वय समिति बरघाट, महादेव तेकाम अध्यक्ष आदिवासी अधिकारी कर्मचारी संघ, राजेन्द्र धुर्वे बिरसा बिग्रेड मौजूद रहेंगे । आयोजन समिति ने अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील किया है ।