केवलारी नगर में गहराता जा रहा पेयजल संकट
केवलारी। गोंडवाना समय।बैनगंगा नदी पर आश्रित नगर की पेयजल व्यवस्था संभवतय: कुछ दिनो के बाद बंद हो सकती है । भीमगढ़ से लेकर केवलारी क्षेत्र तक वैनगंगा नदी पर किसानो के द्वारा बैधानिक ओर अवैधानिक तरीके से सिंचाई के लिए नदी पर मोटर लगाकर रात-दिन बृहद स्तर पर सिंचाई होने से नदी में 90% जल खत्म हो चुका है । नगर की पेयजल सप्लाई वैनगंगा नदी बिनैकी इंटेकबैल के माध्यम से सप्लाई की जाती है । कम बर्षा ओर बृहद पैमाने मे नदी से विद्युत मोटरो के द्वारा सिंचाई होने के कारण नदी मे पानी का संकट गहराता जा रहा है । समय रहते नदी से मोटरो को नहीं हटवाया गया तो केवलारी नगर में नागरिकों को भीषण पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है । वहीं लगातार पानी की कमी के कारण पानी की टंकी का भराव ना होने से अपर क्षेत्रो में पानी नही पहुंच पा रहा है। बजरंग कालोनी मे पेयजल सप्लाई ना होने से मोहल्ले की दो दर्जन महिलाओ ने केवलारी एसडीएम एवं सरपंच श्रीमति शिखा चौरसिया को लिखित आवेदन देकर मांग की है कि पेयजल की समस्या को देखते हुये पानी टेंकर या अन्य बैकल्पिक व्यवस्था बनाकर पेयजल आपूर्ति की जाये।