राष्ट्रीय वुशु स्पर्धा पंजाब में खिलाड़ी रानीदुर्गावती यूनिवर्सिटी का करेंगे नेतृत्व
सिवनी। गोंडवाना समय।सिवनी जिले के वुशु खिलाड़ियों ने सिवनी जिले का नेतृत्व करते हुए 7 खिलाड़ियो ने 1 मार्च को शारीरिक शिक्षण विभाग रानी दुर्गावती के जिम्नेशियम हाल में आयोजित स्पर्धा में उत्क्रष्ट प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण पदक 3 रजत पदक पर कब्जा किया था । जिसमे खिलाड़ी राकेश डहेरिया -60 कि.ग्रा. (स्वर्ण पदक), 56 कि.ग्रा. आकाश धुर्वे-52 कि.ग्रा.(रजत पदक), 80 कि.ग्रा. भरत चौरसिया, (स्वर्ण पदक) महिला खिलाड़ी शिवानी यादव-56 कि.ग्रा. (स्वर्ण पदक), सोनल ठाकुर -48 कि.ग्रा. (स्वर्ण पदक), सुषमा सनोडिया-45 कि.ग्रा. (रजत पदक) वर्गों में प्रशिक्षक सोहन लाल सेन राष्ट्रीय कोच एवं सचिव जिला वुशु संघ सिवनी, टीम मैनेजर मनीष तुमन्ने के साथ स्पर्धा में भाग लेकर पदक जीते । इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर खिलाड़ी पंजाब चंडीगड़ में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में अपना स्थान बनाया । यह खिलाड़ी 10 से 15 मार्च तक आयोजित होने वाले पंजाब चंडीगढ़ में राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेंगे वहीं चयनित हुए यह खिलाड़ी पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय वुशु स्पर्धा में रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी का नेतृत्व करेंगे । ज्ञातव्य है कि यह खिलाड़ियो ने शालेय वुशु स्पधार्ओं एव अन्य स्पधार्ओं में अनेको पदक प्राप्त किये है एवं सिवनी जिले का गौरव बढ़ाया है । राष्ट्रीय स्पर्धा में चयनित होने एवं पदक प्राप्त करने की कामना शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एस. के. चिले, खेल प्रभारी ज्योत्सना शुक्ला, व्यायामशाला के अध्यक्ष राजबहादुर सिंह चोहान , शंकर लाल सोनी, छिद्दी लाल श्रीवास , हीरा लाल सोनी, श्री श्रीकान्त दुबे, चंचल दास आहूजा, गुलाव पवार, नामदेव जी मराठा, प्रदीप वर्मा, भावना गायकवाड़, देवेंद्र ठाकुर, शैलेश नेतन, धीरज पाल, सूरज कश्यप, अभिषेक अगरवाल, जिला वुशु संघ अध्यक्ष शीतल नामदेव, उपाद्यक्ष संदीप नेमा, अभिषेक सोनी, राजू यादव, अजय सनोडिया, आशु साहू, गोपाल कुशवाहा, नरेश नामदेव एवं समस्त जिला वुशु संघ के सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है।