चुनाव आयोग का शिकंजा, देश भर में 540 करोड़ रूपये पर हुई कार्यवाही
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्रता के साथ किसी भी तरह से मतदाताओं को प्रलोभन से बचाने और चुनाव आयोग के नियमों के विपरीत कार्यप्रणाली को अंजाम देने वालों को रोकने के लिये सख्त कदम उठाये जा रहे है । चुनाव आयोग के निर्देश पर लोकसभा आम चुनाव, 2019 जब्ती रिपोर्ट (25 मार्च, 2019) के अनुसार देश भर में विभिन्न कार्यान्वयन एजेंसियों द्वारा की गई कार्यवाही से जप्त किये गये नगद धनराशि के साथ अन्य शराब व मादक पदार्थों सहित बहुमूल्य धातुओं के तहत आने वाली सामग्रियों को लेकर देश भर में तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और आन्ध्र प्रदेश राज्यों से सबसे अधिक कीमत के सामानों की जब्ती का पता चला है। वहीं चुनाव आयोग के निर्देश पर देश भर के राज्यों में आगामी लोकसभा चुनाव के तहत देश भर में 25 मार्च, 2019 तक कुल मिलाकर लगभग 540 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। नकद राशि, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य धातु और अन्य सामानों जिसमें जब्ती हुये नकद राशि सहित सामग्रिया के तहत कुल नकद राशि में 143.47 करोड़ रुपये है तो वहीं अवैध रूप से पकड़ाई जाने वाली शराब जिसकी कीमत 89.64 करोड़ रुपये है । इसी तरह अन्य मादक पदार्थों को भी पकड़ा गया है जिनकी कीमत 131.75 करोड़ रुपये है । चुनाव आयोग के सख्त के निर्देशों पर देश भर के राज्यों में आगामी लोकसभा चुनाव के तहत की गई कार्यवाही में बहुमूल्य धातु जिसकी कीमत 162.93 करोड़ रुपये है । कुल अतिरिक्त/अन्य सामानों जिसकी कीमत 12.202 करोड़ रुपये की कार्यवाही की गई है ।
उत्तर प्रदेश में 104.53 व आंध्रपदेश 103.4 करोड़ के साथ रहे अव्वल
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली जहां एक ओर शून्य की स्थिति में रहा तो हरियाणा जम्मू एवं कश्मीर दादरा और नगर हवेली (संघ क्षेत्र) में भी कार्यवाही से अछूता रहा लेकिन देश भर में जो स्थिति रही वह चुनाव को प्रभावित करने के साथ साथ चौकाने वाली रही है । उसमें आन्ध्र प्रदेश 55 करोड़ रुपये नगद व शराब सहित अन्य सामग्रियों मेंं कुल 103.4 करोड़ रुपये जप्त हुये है । इसी तरह अरूणाचल प्रदेश नगद 2.28 करोड़ रुपये जप्त किये गये है । असम में नगद 3.97 करोड़ रुपये व अन्य सामग्रियों सहित कुल 4.20 करोड़ रुपये जप्त किये गये है । बिहार में कुल 52 लाख पकड़ाये है तो वहीं चंडीगढ़ (संघ क्षेत्र) कुल 0.057 करोड़ रुपये जप्त किये गये है । इसी तरह छत्तीसगढ़ नगद 0.24 करोड़ रुपये तो कुल 0.48 करोड़ रूपये पर कार्यवाही की गई है ।इसी तरह दमन और दीव (संघ क्षेत्र) 0.32 करोड़ रुपये नगद तो शराब 0.04 लाख लीटर कुल 0.32 करोड़ रुपये पर की कार्यवाही की गई है । इसी तरह गोवा में नगद 0.23 करोड़ रुपये व अन्य 0.52 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है । वहीं गुजरात राज्य में नगद 1.23 करोड़ रुपये व शराब 1.74 लाख लीटर तो वहीं कुल 6.00 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है । इसी तरह हिमाचल प्रदेश में नगद 0.042 करोड़ रुपये कुल 0.833 करोड़ रुपये तो वहीं झारखंड में नगद 0.22 करोड़ रुपये तो कुल 0.30 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है ।
वहंी कर्नाटक में नगद 5.95 करोड़ रुपये कुल 26.53 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है । वहीं मध्य प्रदेश में नगद 3.54 करोड़ रुपये कुल 9.197 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है । इसी तरह महाराष्ट्र में नगद 5.90 करोड़ रुपये कुल 19.11 करोड़ रुपये की कार्यवाही की गई है । इसी तरह मणिपुर में नगद 0.03 करोड़ रुपये तो 22.62 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है । मेघालय में नगद 0.24 करोड़ रुपये तो कुल 0.26 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है । इसी तरह मिजोरम में नगद 0.06 करोड़ रुपये कुल 0.18 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है । इसी तरह नगालैंड में नगद 0.70 करोड़ रुपये कुल 1.39 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है । इसी तरह ओडिशा में नगद 0.154 करोड़ रुपये कुल 1.54 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है । इसी तरह पुड्डुचेरी में नगद 0.17 करोड़ रुपये कुल 0.22 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है । इसी तरह पंजाब में नगद 5.20 करोड़ रुपये कुल 92.8 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है । इसी तरह राजस्थान में नगद 0.34 करोड़ रुपये कुल 8.33 करोड़ रुपये पर कार्यवाह की गई है ।
इसी तरह सिक्किम नगद शून्य है पर शराब 393 लाख लीटर कुल 0.027 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है । इसी तरह तमिलनाडु में नगद 36.6 और तेलंगाना नगद 5.26 करोड़ रुपये 8. 21 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है । इसी तरह त्रिपुरा में नगद 0.003 करोड़ रुपये कुल 0.70 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है । इसी तरह उत्तराखंड में नगद 0.84 करोड़ रुपये कुल 2.29 करोड़ रुपये की कार्यवाही की गई है । इसी तरह उत्तर प्रदेश में नगद 8.26 करोड़ रुपये शराब 8.06 लाख लीटर जिसकी कीमत 22.55 करोड़ रुपये तो वहीं मादक पदार्थ 1160.2 किलोग्राम जिसकी 14.68 करोड़ रुपये है तो वहीं कुल 104.53 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है । इसी तरह पश्चिम बंगाल में नगद 6.43 करोड़ रुपये सहित कुल 16.295 करोड़ रुपये पर कार्यवाही की गई है।