Type Here to Get Search Results !

बिजली की चिंगारी ने भून दिया अन्नदाता की 60 लाख की गेंहू

बिजली की चिंगारी ने भून दिया अन्नदाता की 60 लाख की गेंहू

हिनोतिया में गांव में 10 एकड़ की फसल जलकर खाक

सिवनी। गोंडवाना समय।
लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर हिनोतिया गांव में बिजली खंबे से साटसर्किट के बाद निकली चिंगारी ने अन्नदाता की 10 एकड़ में  लगी गेहू  की फसल को भूनकर 60  लाख रुपए का नुकसान पहुंचा दिया। आगजनी से हिनोतिया गांव के सात किसानों को भारी नुकसान हो गया है।

देर से पहुंची दमकल

किसानों के मुताबिक  से गेहूं की फसल  में आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल वाहन देर से पहुंचने के कारण 10 एकड़ में लगी फसल जलकर राख हो गई।  हालांकि दमकल पहुंचने के बाद आग आगे नहीं बढ़ पाई और अन्य किसानों की फसलें तबाह होने से बच गईं।

आग की लपटों से घबराए किसान

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कटने की कगार पर खड़ी गेहूं की सूखी फसल में आग तेजी से फैल गई। दूर तक  तेज हवा के कारण  आग की लपटें फैलने के कारण दहशत में आए किसान और ग्रामीण आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। जिसके कारण आग तेजी से  फैल गई। हिनोतिया के मायाराम सनोड़िया, मल्लु सनोड़िया, मुरली सनोड़िया, रामस्वरूप सनोड़िया, अर्जुन सनोड़िया, धरपन सनोड़िया और आत्माराम सनोड़िया के खेत में लगी फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.