Type Here to Get Search Results !

मड़वा में एक ही सड़क को दो बार स्वीकृत कर लाखों का गोलमाल

मड़वा में  एक ही सड़क को दो बार स्वीकृत कर लाखों का गोलमाल

रिवाईज के नाम पर चल रहा है खेल

सिवनी। गोंडवाना समय। 
जनपद पंचायत सिवनी की ग्राम पंचायत मडवा में एक ही सड़क को दो बार स्वीकृत कर लाखों रुपए का गोलमाल किया जा रहा है। सरपंच,सचिव और अफसर मिलकर ठेकेदार के साथ मिलकर इस खेल को अंजाम दे रहे हैं। सबसे खास बात तो यह है कि पहली बार स्वीकृत होने के बाद सड़क पोर्टल पर प्रगतिरत बता रही है फिर उसी सड़क को रिवाईज के नाम से स्वीकृत कर लिया गया है। सबसे अहम बात तो यह है कि रिवाईज के बाद बिना काम कराए ही 90 प्रतिशत के लगभग राशि निकल गई है। यह हम नहीं बल्कि पोर्टल खुद बंया कर रहा है।

पहली बार 14 लाख 36 हजार रुपए लागत,दूसरी बार 14.90 हजार की स्वीकृति-

मडवा ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार को खेल चल रहा है। वर्ष 2015-16 में रामजी वर्मा बगेराह के खेत से रामकुमार के खेत की ओर 14.36 लाख रुपए से सड़क स्वीकृत हुई थी जिसमें 9.40 लाख रुपए खर्च हो चुका है और उक्त सड़क पोर्टल पर प्रगतिरत दिखाई दे रही है। उसी सड़क को 2017-18 में रिवाईज कर 14.90 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें 13 लाख 31 हजार रुपए खर्च हो गया है जो कि पोर्टल पर दर्ज नजर आ रहा है। जबकि ग्रामीण बताते हैं कि रिवाईज के बाद सड़क में कोई काम नहीं हुआ है। सूत्र बताते हैं कि अगर जिला पंचायत सीईओ इस मामले की जांच करा ले तो सुदुर सड़क में चल रहे घोटाले का खेल सामने आ जाएगा।

दौरे पर आए कमिश्नर साहब कराएंगे सुदुर सड़कों की जांच

सिवनी जिले में सुदुर सड़कों के निर्माण कार्य में रिवाईज के नाम पर लाखों रुपए का गोलमाल किया जा रहा है। वहीं जो सड़क बनाई जा रही है वे भी शासन के तय मापदंड पर नहीं बनाई जा रही है ऐसे में सिवनी जिले के दौरे में आए और 30 मार्च को सिवनी जनपद पंचायत और बंडोल क्षेत्र का दौरा करने जा रहे जबलपुर कमिश्नर राजेश बहुगुणा जी सुदुर सड़कों की और जरा गौर फरमा लें तो शायद बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.