डी.पी. चतुर्वेदी महाविद्यालय के विद्यार्थी 9 स्वर्ण पदक से हुये सम्मानित
आयुषी मैराल, अंकिता निर्मलकर, कु. नौशीन कौशर को मिली सफलता
सिवनी। गोंडवाना समय।जिला मुख्यालय में सिवनी में संचालित डी. पी. चतुर्वेदी विज्ञान, वाणिज्य, कला एवं शिक्षा महाविद्यालय सिवनी जो कि गत 5 वर्षों से सर्वाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाला एकमात्र संस्थान है और प्रतिवर्ष विश्व विद्यालय स्तर में अन्य महाविद्यालयों की तुलना में डी पी चतुर्वेदी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने का गौरव विद्यार्थियों की मेहनत व महाविद्यालयों के शिक्षकों के मार्गदर्शन में सफलता मिलती है उक्त जानकारी देते हुये डी पी चतुर्वेदी महाविद्यालय के चेयरमेन डॉ के. के. चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष महाविद्यालय के विद्यार्थियों को 31 वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के हाथों 9 स्वर्ण पदक से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ है। जिनमें बी.एस.सी. विज्ञान संकाय में आयुषी मैराल (श्रीमती अंबा कुंवर झा स्मृति पदक बी.एस.सी./बी.ए. परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में सर्वाधिक अंक श्री जय किशन ग्रोवर स्मृति स्मृति स्वर्ण पदक बी.एस.सी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में सर्वाधिक अंक, सरदार मोहन सिंह ओबेराय की स्मृति में विश्व विद्यालय रजत जयंति स्वर्ण पदक बी.ए./बी.कॉम./बी.एस.सी./बी.एच.एस.सी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में सर्वाधिक अंक स्व. प्राप्त किये ) 4 स्वर्ण पदक से सम्मानित हुई।
वहीं महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मिली सफलता को लेकर आगे संस्था के चेयरमेन डॉ के. के. चतुर्वेदी ने बताया कि एम.एस.सी. गणित में अंकिता निर्मलकर (स्व श्री ओंकारनाथ मेहता स्मृति में स्वर्ण पदक एम.एस.सी. में समस्त विषयों के उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में सर्वाधिक अंक, स्व श्री जगदीश नारायण अवस्थी स्मृति स्वर्ण पदक एम.एस.सी. में समस्त विषयों के उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में सर्वाधिक अंक स्व. डॉ कु माया मुदिराज स्मृति स्वर्ण पदक एम.एस.सी गणित के उत्तीण परीक्षार्थियों में सर्वाधि अंक स्व सुख देव प्रसाद मुशरान स्मृति स्वर्ण पदक बी.एस.सी/एम.एस.सी. में गणित विषय लेकर उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये) 4 स्वर्ण पदक से सम्मानित हुई ।