जुआ खेलते पकड़ाया गोपालगंज का पूर्व सरपंच व भाजपा नेता हरिशंकर
अस्पताल के कम्पाउंड में चपरासी के साथ खेल रहे थे जुआ
सिवनी। गोंडवाना समय।
लखनवाड़ा थाना अंतर्गत पुलिस ने गुरुवार की देर शाम अस्पातल कालोनी के कम्पाउंड में जुआ खेलते हुए 3730 रुपए की राशि के साथ आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दो लोगों में एक गोपालगंज अस्पताल का चपरासी और दूसरा गोपालगंज का पूर्व सरपंच व विधायक का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गोपालगंज का पूर्व सरपंच हरिशंकर भी खेल रहा था जुआ-
लखनवाड़ा थाने के एसआई देवकरन डेहरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गोपालगंज पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित अस्पताल के कम्पाउंड में जुआ फड़ चल रहा है। सूचना मिलते ही देवकरन डेहरिया अपनी टीम के साथ अस्पताल कालोनी के कम्पाउंड में घेराबंदी की। जहां गोपालगंज के पूर्व सरपंच हरिशंकर साहू जुआ खेलते हुए पाए गए। हरिशंकर साहू भाजपा नेता के साथ-साथ सिवनी विधायक के करीबी बताए जाते हैं। इसके अलावा उनके साथ जुआ खेलते हुए अस्पताल का चपरसी गोविंद प्रसा सेन,महेश चौबे,उमाशंकर डेहरिया,सैय्यद हामिद एवं मोहम्मद शकिर निवासी गोपालगंज भी पकड़ाए गए हैं। लखनवाड़ा पुलिस ने हरिशंकर साहू सहित सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।