अच्छे स्वास्थ्य के लिये पौष्टिक भोजन आवश्यक
बरघाट। गोंडवाना समय।एकीकृत बाल विकास परियोजना बरघाट के तत्वाधान में हायर सेकण्ड्री स्कूल बुढ़ैनाकला में पोषण पखवाडा अंतर्गत क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में परियोजना अधिकारी श्री एम.के.भांगरे द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं को पोषण आहार के महत्व पर जानकारी देते हुये बताया गया कि हमें अच्छे स्वास्थ्य के लिये पौष्टिक भोजन आवश्यक हैं । जिसे हम स्थानीय सामग्रियों के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता हैं। शरीर को 03 प्रकार के भोजन की आवश्यकता पड़ती है, शरीर को पर्याप्त उर्जा के लिये कार्बोज एवं वसा, शरीर की वृध्दि विकास एवं मरम्मत के लिये प्रोटीन तथा एवं शरीर को बिमारियों से बचाव के लिये विटामिन एवं खनिज, उनके द्वारा तीनो प्रकार के भोजन के प्रकार एवं संतुलित भोजन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी छात्राओं को प्रदान की गई ।
तत्पश्चात पोषण एवं स्वच्छता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कु. सोनाली द्वारा प्रथम पुरूस्कार कु. संध्या ठाकुर द्वारा द्वितीय पुरूस्कार एवं कु. सपना ठाकुर द्वारा तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किया गया। छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता में कु. सपना ठाकुर द्वारा प्रथम स्थान कु. संध्या ठाकुर द्वारा द्वितीय स्थान एवं कु.अलीशा खान द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्रचार्य श्रीमति किरन उइके द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुये पुन: इस प्रकार के कार्यक्रम करने की अपील की गयी। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास बरघाट की समस्त पर्यवेक्षक एवं शाला के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।