कान्हीवाड़ा थाने में चल रही अवैध वसूली,अफसर कह रहे शिकायत पर होगी जांच
बकरी चोरी में वसूली के बाद, आम की लकड़ी के नाम पर हुई वसूली
सिवनी। गोंडवाना समय।कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस अवैध रूप से वसूली कर रही है। बकरी चोरों को संरक्षण देकर दो चोरों से 60 और 25 मिलाकर 85 हजार रुपए लेने की चर्चाऐं पूरे कान्हीवाड़ा क्षेत्र में है। वहीं 14 मार्च की रात एक एएसआई और दो आरक्षकों द्वारा मेहरापिपरिया गांव के व्यक्ति से आम की लकड़ी ट्रैक्टर में भरकर ले जाने के मामले में 40 हजार रुपए की राशि अवैध रूप से वसूल किए जाने की चर्चाऐं है। पुलिस अधिकारी अगर इस मामले की गोपनीय तरीके से जांच करा ले तो सारा मामला सामने आ सकता है लेकिन जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शिकायत मिलने पर ही जांच करने की बात कह रही है।सूत्र बताते हैं कि कान्हीवाड़ा थाने में पदस्थ एएसआई, एक आरक्षक 14 फरवरी की रात एक प्राइवेट चालक को लेकर गस्त में थे। उसी दरमियान मेहरापिपरिया गांव के ढालसिंह पटले की ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी जिसमें आम की लकड़ी थी। बताया जाता है कि आम की लकड़ी लाए जाने के मामले को लेकर मौके पर मौजूद पुलिस की टीम द्वारा 50 हजार रुपए की डिमांड की गई थी जिसमें 40 हजार रुपए का सौदा तय हुआ। बताया जाता है कि 40 हजार रुपए की डील में मौके पर 15 हजार रुपए दिए गए और 25 हजार रुपए की राशि लुंगसा गांव के सरपंच के माध्यम से थाने में पहुंचाई गई है।