Type Here to Get Search Results !

कान्हीवाड़ा थाने में चल रही अवैध वसूली,अफसर कह रहे शिकायत पर होगी जांच


कान्हीवाड़ा थाने में चल रही अवैध वसूली,अफसर कह रहे शिकायत पर होगी जांच

बकरी चोरी में वसूली के बाद, आम की लकड़ी के नाम पर हुई वसूली

सिवनी। गोंडवाना समय। 
कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस अवैध रूप से वसूली कर रही है। बकरी चोरों को संरक्षण देकर दो चोरों से 60 और 25 मिलाकर 85 हजार रुपए लेने की चर्चाऐं पूरे कान्हीवाड़ा क्षेत्र में है। वहीं 14 मार्च की रात एक एएसआई और दो आरक्षकों द्वारा मेहरापिपरिया गांव के व्यक्ति से आम की लकड़ी ट्रैक्टर में भरकर ले जाने के मामले में 40 हजार  रुपए की राशि अवैध रूप से वसूल किए जाने की चर्चाऐं है। पुलिस अधिकारी अगर इस मामले की गोपनीय तरीके से जांच करा ले तो सारा मामला सामने आ सकता है लेकिन जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शिकायत मिलने पर ही जांच करने की बात कह रही है।सूत्र बताते हैं कि कान्हीवाड़ा थाने में पदस्थ एएसआई, एक आरक्षक 14 फरवरी की रात एक प्राइवेट चालक को लेकर गस्त में थे। उसी दरमियान मेहरापिपरिया गांव के ढालसिंह पटले की ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी जिसमें आम की लकड़ी थी। बताया जाता है कि आम की लकड़ी लाए जाने के मामले को लेकर मौके पर मौजूद  पुलिस की टीम द्वारा 50  हजार रुपए की डिमांड की गई थी जिसमें  40 हजार रुपए का सौदा तय हुआ। बताया जाता है कि 40 हजार रुपए की डील में मौके पर 15 हजार रुपए दिए गए और 25 हजार रुपए की राशि लुंगसा गांव के सरपंच के माध्यम से थाने में पहुंचाई गई है।

साइबर से पता कर ले रात में कहां थी कान्हीवाड़ा पुलिस

साइबर सैल से पुलिस चोर-डकैतों और अन्य अपराधियों की लोकेशन पता कर लेती है। तो फिर पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों की लोकेशन क्यों पता नहीं कर सकती है। सूत्र बताते हैं कि यदि वरिष्ठ अधिकारी अगर कान्हीवाड़ा थाने के एएसआई और एक आरक्षक14 मार्च की रात कहां थे और कब तक थे तो पुलिस अधिकारियों को सारा मांजरा साफ नजर आएगा। पुलिस सूत्र यह भी बताते हैं कि अगर ढालसिंह पटले और प्रदीप चौधरी से पूछताछ कर ले तो वे खुद व खुद बंया कर देंगे  की कान्हीवाड़ा पुलिस ने कितनी राशि वसूल की हेै। इस मामले को लेकर जब एएसआई अजय जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने कोई भी ट्रैक्टर ट्राली न पकड़ने की बात कही है। वहीं आरक्षक का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली एएसआई साहब ने पकड़े थे। इसके बाद साहब ने क्या कार्रवाई किए उसे कुछ नहीं पता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.