परिविक्षा उपनिरीक्षक लाइन अटैच, प्रधान आरक्षक निलंबित
सिवनी। गोंडवाना समय।जिले के थाना और चौकियों में पदस्थ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों पर पुलिस अधीक्षक का नियंत्रण नजर नहीं आ रहा है। इसकी बानगी जिले के थाना चौकियों में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों की कार्यप्रणाली खुद ब खुद बयां कर रही है। इसका एक मामला पलारी चौकी में आया है जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पलारी चौकी में पदस्थ परिविक्षा उपनिरीक्षक चित्रा कुमरे को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं प्रधान आरक्षक लोपेश राहंगडाले को निलंबित कर दिया। सूत्र बताते हैं कि दोनोें के खिलाफ गंभीर शिकायत मिलने के बाद एसपी ललित शाक्यवार ने यह कार्रवाई की है। सूत्र बताते हैं कि उपनिरीक्षक चित्रा कुमरे ने मेहरा से कंडीपार तक बनाई जा रही रोड को लेकर किए गए अवैध उत्खनन पर कार्रवाई को अंजाम दिया था जो किसी रसूखदार बना रहा है जिसको लेकर कार्रवाई होना बताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रधान आरक्षक पर गौकसी के वाहनों को छोड़ने की दलाल करने की शिकायत को लेकर कार्रवाई होने की बात कही जा रही है। हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं। वहीं भाजपा नेता पर मेहरबान होकर एफआईआर न दर्ज करने वाले घंसौर टीआई संजय भलावी पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेहरबान बने हुए हैं।