शहीदों को गीतों में दी कलाकारों ने श्रृद्धांजली
सिवनी। गोंडवाना समय।शहीदों को श्रृद्धांजली देने के लिये नगर के कलाकारों ने गांधी चौक शुक्रवारी बाजार में श्रृद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया इस अवसर पर कम संख्या को लेकर एडव्होकेट विनोद सोनी ने कहा कि बड़ा दुख होता है कि हमारे लिये सुरक्षा प्रदान करने वाले सैनिक की शहादत पर श्रृद्धांजलि देने के लिये नेताओं के पास समय नही होता और यहां पर आने से भी कतराते है जबकि इसी स्थान पर गरबा और नाचगाने का कार्यक्रम होता है। तो पैर रखने की जगह नही होती इससे लगता है कि नेताओं को सिर्फ अपने वोट से मतलब है शहीदों की शहादत से कोई सरोकार नही है आज कलाकारों ने अपनी देशभक्ति दिखाते हुये जो श्रृद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया उसके लिये यह कलाकार साधुवाद के पात्र है।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में शामिल होकर उपस्थित लोगों की आंखे भर आई है वहीं दूसरी ओर हमारे देश का अभिनंदन की पाकिस्तान से वापसी की खबर से हमारा देश का सीना चौड़ा हो गया है। आयोजन के दौरान अशोक अकेला ने गीत बहे खून मेरा वतन के लिये,मेरी जान जाये वतन के लिये विनीता यादव बालाघाट ने वंदे मातरम,गोंविद अग्रवाल ने मेरी जान से प्यारा,अंकित शर्मा ने मेरा कर्मा तु,मेरा सब कुछ तु, ममता शेण्डे ने ऐ मेरे वतन के लोगों,जरा आंख में भर लो पानी,सतेन्द्र अवस्थी,गोंविद मटोले सहित अनेक कलाकारों ने कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, संजू मिश्रा, सुजीत जैन, सुनील नाहर,अतुल मालू, नरेन्द्र ठाकुर,सौम्या जैन,फैय्याज खान,हनीफ कव्वाल सहित डॉ.सुनील अग्रवाल, डॉ.कृष्णकांत चतुवेर्दी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


