खरीदी शुरू पर केन्द्रों में नहीं पहुंचे बारदाने
मड़वा समिति में न वारदाने पहुंचे न आवक हुई
सिवनी। गोंडवाना समय।25 मार्च से सिवनी जिले में समर्थन मूल्य से गेंहू की खरीदी शुरू हो गई है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी एसके मिश्रा खरीदी को लेकर बेहतर व्यवस्थाऐं बनाने का दावा कर रहे हैं लेकिन मडवा समिति केन्द्र ने उनकी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। खरीदी के दूसरे दिन तक मड़वा खरीदी केन्द्र में न तो गेंहू का एक दाना भी पहुंचा और न ही मार्कफेड और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी बारदाने पहुंचा पाए हैं। हालांकि अभी उस क्षेत्र में ओले की मार से अधिकांश किसानों की फसल खराब हो गई है। वहीं दूसरी तरफ अभी कटाई भी नहीं हुई है। संभावना है कि 15 अप्रैल से अच्छी आवक शुरू हो जाएगी। मंडवा समिति में तकरीबन 10 गांव शामिल हैं जहां 22 किसानों का पंजीयन हुआ है।