मतदान का संदेश देने महिलाओं ने लगाये चौके-छक्के
स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
आईसीडीएस टीम विजेता घोषित की गई
मण्डला। गोंडवाना समय।स्टेडियम ग्राऊँड में स्वीप की गतिविधियों के तहत् महिला क्रिकेट का आयोजन किया गया। आयोजन के तहत 4 महिला क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। पहला मैच स्वीप आईसीडीएस एवं स्वीप एनआरएलएम के बीच खेला गया जिसमें स्वीप आईसीडीएस की टीम विजयी घोषित की गई।
दूसरे मैच के अंतर्गत स्वीप एसएचजी एवं स्वीप एनयूएलएम के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में स्वीप एसएचजी टीम विजयी हुई। महिला क्रिकेट मैच का आयोजन का उद्देश्य मतदाता जागरूकता एवं मतदान के लिए प्रेरित करना था।
महिलाओं ने क्रिकेट के सभी क्षेत्रों में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए उपस्थित दर्शकों की तालियाँ बटोरी। महिला खिलाड़ियों ने मैच के प्रारंभ में मतदान करने की शपथ भी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगदीश चंद्र जटिया ने महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों से परिचय भी लिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश चन्द्र जटिया, स्वीप के नोडल अधिकारी जे. समीर लाकरा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुलेखा उईके, अतिरिक्त सीईओ अनिल कोचर, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र ठाकुर दर्शक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आयोजन के तहत फाईनल मुकाबला स्वीप आईसीडीएस तथा स्वीप एसएचजी के बीच खेला गया। खिताबी मुकाबले में स्वीप आईसीडीएस टीम विजेता घोषित की गई। क्रिकेट मैच के अंत में प्रतिभागियों एवं विजेता टीम को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।