Type Here to Get Search Results !

नाबार्ड के सहयोग से छपारा में महिला सशक्तिकरण का हो रहा वातावरण तैयार

नाबार्ड के सहयोग से छपारा में महिला सशक्तिकरण का हो रहा वातावरण तैयार 

सक्षम व आत्मनिर्भर बन रहे स्व सहायता समुह 

छपारा। गोंडवाना समय। 
वित्तीय समावेशन का अभिनव पहल के तहत एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्व सहायता समुह व बैंक के अधिकारियों को नाबार्ड द्वारा सम्मानित कार्यक्रम के प्रारंभ में आई.डी.ओ. संस्था छपारा के मुख्य कार्यपालक शैलेन्द्र कुमार ने विभिन्न ग्रामों से आये श्रेष्ठ स्व सहायता समूहों को भारत शासन की विभिन्न योजना तथा जन धन योजना, पी एम जीवन ज्योति बीमा योजना, पी एम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजनाओं की समस्त जानकारी प्रदान किया गया । आई.डी.ओ. संस्था की मधुप्रिया ने उज्ज्वला योजना के तहत प्रदत्त कनेक्शन के बारे में गैस सिलेण्डर की एक्सपायरी माह तथा गैस उपयोग में सावधानियों के संबंध में बताया। कार्यक्रम का समन्वयन करते हुए आई.डी.ओ. संस्था छपारा के शैलेन्द्र कुमार ने बैंक की उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों के सहयोग के कारण छपारा के स्व सहायता समूह प्रदेश स्तर पर सम्मानित होते रहे है। तीन स्वयं सहायता समूहों को सिवनी जिले का सर्वश्रेष्ठ कृषक पुरस्कार प्राप्त हुआ है । इसी प्रकार तीन स्वयं सहायता समूहों को प्रदेश स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सलिल झोकरकर द्वारा उँटेकटा ग्राम में हो रहे परिवर्तन एवँ केंचुआ खाद निर्माण एवँ उपयोग की प्रशंसा किया । जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बी के दास ने संस्था के द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुये कहा कि संस्था द्वारा ना कि व्यावसायिक बल्कि व्यक्तिगत प्रयास के कारण भी छपारा के स्वयं सहायता समूहों का बेहतर प्रदर्शन है।

मॉं वैष्णवी स्वयं सहायता समूह मुंडरई को दिया बधाई 

नाबार्ड के जिला प्रबंधक सलिल झोकरकर तथा सिवनी जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बी के दास द्वारा सीबीआई के शाखा प्रबंधक अमित कुमार, ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक राजेश तेम्बुलकर तथा इलाहाबाद बैंक के अधिकारी राजेष अहिरवार, नाबार्ड फायनांस के लोकेन्द्र सूर्यवंशी तथा जैविक कृषि प्रशिक्षण संस्थान बरधाट के निदेशक प्रदीप राहंगडाले को स्वयं सहायता समूहों में उत्कृष्ट सहयोग हेतु सम्मानित किया गया। सलिल झोकरकर ने प्रदेश स्तर पर चयनित मॉं वैष्णवी स्वयं सहायता समूह मुंडरई को बधाई दिया। अन्त में आईडीओ संस्था छपारा के मुख्य कार्यपालक शैलेन्द्र कुमार ने अपने 20 वर्ष का छपारा विकास खंड  के अनुभव एवँ ैभ्ळ डवअमउमदज स्वयं सहायता समूह आंदोलन के बारे में बताया तथा नाबार्ड के तरीकों अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा किया उन्होंने यह भी बताया कि नाबार्ड के कारण ही हमारी संस्था छपारा में महिला सशक्तिकरण का वातावरण तैयार करने में सक्षम हो सका। महिला स्वयं सहायता समूह परियोजना के समापन पर शैलेन्द्र कुमार ने डीडीएम सलिल झोकरकर तथा प्रदीप राहंगडाले को शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान ये रहे मौजूद

नाबार्ड एवँ आई.डी.ओ. संस्था छपारा के संयुक्त तत्वावधान में होटल निशांत छपारा में महिला स्वयं सहायता समूहों एवॅ बैंक अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें नाबार्ड छिन्दवाड़ा से सलिल झोकरकर, अग्रणी बैंक प्रबंधक बी के दास, नाबार्ड फायनांस छिन्दवाड़ा से लोकेन्द्र सूर्यवंशी, सीबीआई के अमित कुमार, सीएमपी ग्रामीण बैंक के राजेश तेम्बूलकर, इलाहाबाद बैंक से राजेश अहिरवार, जैविक कृषि प्रशिक्षण संस्थान बरघाट से प्रदीप राहंगडाले, एन सी टी छिंदवाड़ा के योगेन्द्र सिंह लोधी उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.