साईराम व आशीर्वाद हास्पिटल की सोनोग्राफी मशीन का निरीक्षण
सिवनी। गोंडवाना समय।कलेक्टर प्रवीण अढायच के निर्देशन में जिला सिवनी में गठित सोनोग्राफी मशीन निरीक्षण दल द्वारा 6 मार्च को आशीर्वाद हास्पिटल एवं सोनोग्राफी केन्द्र सिवनी एवं साई राम हास्पिटल एवं सोनोग्राफी केन्द्र सिवनी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0के0सी0मेशराम ने बताया कि निरीक्षण दल द्वारा लगभग 3.00 बजे आशीर्वाद हास्पिटल पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही की गयी । डा0 जैन के बताये अनुसार लम्बी अस्वस्थता के कारण उनके केन्द्र में सोनोग्राफी नहीं की जा रही थी परन्तु विगत माह से स्वस्थ होकर लोटने पर ही उन्होने सोनोग्राफी कार्य प्रारंभ किया है । निरीक्षण दल के सदस्य डा0एच0पी0पटेरिया नोडल अधिकारी पी0सी0पी0 एन0डी0टी0 डा0 राजेश्वरी कुशराम स्त्री रोग विषेषज्ञ डी0एच0एन0ओ0 के0 कुमरे एवं एम0ईआई0ओ0 एस0के0भोयर द्वारा दोनो सोनोग्राफी केन्द्रो के रिकार्ड का सूक्ष्म अवलोकन किया गया रिकार्ड में कही भी कोई अनियमितता नही पायी गयी । दोनो केन्द्र सुव्यवस्थित तरीके से चलते पाये गये जिन चिकित्सको के नाम सोनोग्राफी कार्य हेतु रिकार्ड में दर्ज है दोनो केन्द्रो में उन्ही चिकित्सको के द्वारा सोनोग्राफी कार्य करते हुए पाया गया । दोनो सोनोग्राफी केन्द्रो में सोनोग्राफी कराने आई हुयी महिलाओं से डा0 राजेष्वरी कुषराम एवं के0 कुमरे द्वारा इन्टरव्यू लिया गया जिसमें किसी ने भी भू्रण की लिंग पहचान हेतु सोनोग्राफी कराना स्वीकार नही किया सभी महिलाए लगभग 07 माह के गर्भधारण उपरांत ही सोनोग्राफी कराने आई थी एक या दो माह की अवधि में कोई भी महिलाए सोनोग्राफी कराने उपस्थित नही पायी गयी । सोनोग्राफी केन्द्र में निरीक्षण के समय साई राम हास्पिटल के संचालक डा0 राम रजक एवं आषीर्वाद हास्पिटल के संचालक डा0पी0के0 जैन एवं डा0 नीता जैन भी उपस्थित रहे ।
