जिला अस्पताल में जय अम्बे की सफाई व्यवस्था चौपट, सांठगांठ से लाखों का खेल
दुर्गंध मार रहा पूरा अस्पताल, पोस्टर लगाकर जागरूकता
सिवनी। गोंडवाना समय।जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था का जिम्मा देख रही जय अम्बे सिक्यूरिटी सर्विस संस्था की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। दीवारों पर कचरा कूड़ादान में डाले का जागरूकता पोस्ट लगाकर सफाई व्यवस्था देख रहे जय अम्बे े संचालक अरूण यादव जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के साथ मिलकर सफाई बिल के नाम पर लाखों रुपए का खेल किया जा रहा है। अस्पताल के सूत्र बताते हैं कि पहले जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था अच्छी थी लेकिन जब से जय अम्बे संस्था के पास गई है तब से पूरा जिला अस्पताल महक रहा है। अस्पताल में पल-पल आती दुर्गंध के कारण लोगों को मुंह ढंककर आना-जाना पड़ता है।


