पहुंचे मंडी बोर्ड के अधिकारी, दुरूस्त कराई लापरवाही
खबर का असर
सिवनी। गोंडवाना समय।मुख्यालय से चार पांच किलोमीटर की दूरी पर 50 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही मंडी की दुकानों में बरती गई लापरवाही को मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने दुरूस्त करवा दिया है। गोंडवाना समय में खबर प्रकाशित होने के बाद मंडी बोर्ड के इंजीनियर,एसडीओ,ईई सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी कई लापरवाही पाई। मौके पर ही दुकानों की पांच खिड़कियों को अच्छे से मसाला न लगाए जाने के कारण तुड़वाया। वहीं अंदर-बाहर हुए कॉलम को भी दुरूस्त कराया। जानकारी के मुताबिक बुधवार को मंडी बोर्ड का अमला सिमरिया मंडी पहुंचा था।