मतदाताओं को जागरूक करने अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक पालन करें
चुनाव पाठशाला समिति कार्यशाला संपन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।
लोकसभा चुनाव 2019 में निष्पक्ष , निर्भीक , स्वतंत्र एवं नैतिक मतदान के संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु चुनाव पाठशाला समिति की कार्यशाला पूर्व में 18 मार्च 2019 को सिवनी एवं बरघाट विधानसभा की आयोजित की गई थी। पूर्व की भांति 20 मार्च 2019 को रजवाडा लॉन के हाल में चुनाव पाठशाला समिति कार्य शाला का आयोजन दो पाली में किया गया। जिसमें प्रथम पाली में विधानसभा क्षेत्र केवलारी के चुनाव पाठशाला समिति के सदस्य एवं द्वितीय पाली में विधानसभा क्षेत्र लखनादौन के चुनाव पाठशाला समिति के सदस्य उपस्थित हुए। जिसमें दोनो पालियों में लगभग 1600-1600 सदस्यों की उपस्थिति रही।
कार्यशाला में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढायच द्वारा सभी समिति सदस्यों को लोकसभा निर्वाचन 2019 में निष्पक्ष, निर्भीक एवं नैतिक मतदान हेतु समस्त मतदाताओं को जागरूक किये जाने हेतु अपने-अपने दायित्वों का गंभीरता पूर्वक पालन किये जाने हेतु निर्देशित किया। सभी मतदान केन्द्र स्तर पर स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जिले में लोकसभा निर्वाचन में पूर्व विधानसभा निर्वाचन में प्राप्त वोटर टर्न आउट 81.34 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रतिशत का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। जिला स्तर पर मतदान से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त किये जाने हेतु मतदाता हेल्पलाइन नम्बर (टोलफ्री) 1950 में मतदाता द्वारा काल करने हेतु कहा गया एवं इस नम्बर का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये।
संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी एसएमएस, व्हाट्सअॅप व फोन पर दे जानकारी
मतदान केन्द्र स्तर पर किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होने पर एस.एम.एस., व्हाट्सअॅप अथवा फोन के माध्यम से अवगत कराने के निर्देश दिये गये। सभी समिति सदस्यों को अपने अपने
क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता से संबंधित सभी कार्य करने के निर्देश दिये गये एवं किये गये कार्यों का 15 दिवस पश्चात पुन: बैठक आयोजित कर मूल्यांकन किया जावेंगा। जिन मतदाताओं के नाम अभी भी मतदाता
सूची में नही जुड़े है । ऐसे मतदाताओं का चिन्हांकन कर 30 मार्च के पहले नाम जुडवाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए। कलेक्टर द्वारा बताया गया कि मतदान का बहिष्कार ना किया जावे क्योकि बहिष्कार किसी समस्या का समाधान नही है। हमको मतदाता को वोट देने के लिए प्रेरित करना है। आचार संहिता के दौरान कोइ भी शासकीय अधिकारी कर्मचारी राजनैतिक गतिविधियों में भाग ना ले।
लिंगानुपात में कमी होने पर जताई चिंता
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढायच द्वारा सिवनी जिला आदिवासी बाहुल्य होने के बावजूद भी जिले में लिंगानुपात में कमी होने पर चिंता व्यक्त की एवं सदस्यों से आग्रह किया कि वे ऐसे लोगों की जानकारी जो भू्रण परीक्षण में लिप्त है तत्काल इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे। जिला स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत द्वारा सभी समिति सदस्यों को स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर 81 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य दिया गया। पलायन करने वाले मतदाताओं का नाम की पंजी संधारित कर उन्हे मतदान दिवस के दिन मतदान अवष्यक किये जाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये गये। युवा एवं नवीन मतदाताओं को प्रोत्साहित किये जाने हेतु चुनावी पाठशाला सदस्यों को निर्देश दिये गये।
मतदान दल के अलावा मतदान कार्य में किसी अन्य की सहायता ना ली जावे
एसडीएम केवलारी द्वारा जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु विगत विधानसभा चुनाव के निष्कर्षो के आधार पर इस लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट का महत्व बताने एवं नवीन नवाचार द्वारा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा सभी मतदाताओं तक ये संदेश पहुॅचाए कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शों के अनुसार इस लोकसभा चुनाव में वोटर पर्ची के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्रों में से किसी एक पहचान पत्र को लाने पर ही मतदान करने की अनुमति होगी। इस बात का भी ध्यान रखे कि मतदान कक्ष में मतदान दल के अलावा मतदान कार्य में किसी अन्य की सहायता ना ली जावे।
बूथ लेवर अवेयरनेस ग्रुप को चुनाव पाठशाला में किया गया परिवर्तित

सहा.स्वीप नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वीप गतिविधियों का क्रियान्वयन पर जोर दिया गया तथा समिति सदस्यों को अवगत कराया गया कि बूथ लेवर अवेयरनेस ग्रुप को चुनाव पाठशाला में परिवर्तित कर दिया गया है तथा चुनाव पाठशाला की विस्तृत जानकारी दी गई। विधानसभा क्षेत्र से आए चुनाव पाठशाला समिति सदस्यों द्वारा भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सुझाव दिये गये इस बीच श्री संजय गढ़ेवाल द्वारा स्वरचित मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। कार्यशाला के अंतिम चरण में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढायच द्वारा सभी समिति सदस्यों से मतदान शपथ दिलवाई गई। कार्यशाला में मंच का सफल संचालन श्री संदीप मिश्रा शिक्षक द्वारा किया गया। कार्यशाला समाप्ति पर श्री रेवेन्द्र ठाकुर एपीसी एवं श्री चुनेन्द्र बिसेन एपीसी द्वारा आये हुए समिति सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में स्वीप टीम का सहयोग रहा। उक्त कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत (जिला स्वीप नोडल अधिकारी), जिला शिक्षा अधिकारी (सहा. स्वीप नोडल अधिकारी), एसडीएम,तहसीलदार, जिला परियोजना समन्वयक, सीईओ जनपद, बीआरसीसी एवं समिति के सदस्य, संबंधित बी एल ओ , आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, जनशिक्षक, रोजगार सहायक/सचिव एवं चुनाव पाठशाला में सदस्य के रूप में नामांकित स्थानीय एक शिक्षक अथवा अन्य शासकीय कर्मचारी सदस्य उपस्थित हुए।