प्रभावित किसानों को तत्काल राहत पहुंचाने की मांग
सिवनी। गोंडवाना समय।बीते दिवस असमय हुई वृष्टि से जिले के अनेक क्षेत्रों में किसानों की फसल बुरी तरह तबाह हुई है । प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं इस आशय की मांग भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विनोद सोनी द्वारा की गई है । आगे विनोद सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन पटवारी एवं तहसीलदारों के माध्यम से किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों का आकलन एवं क्षति का मूल्यांकन करने के निर्देश दे। ताकि पीड़ित, शोषित ,परेशान किसान को राहत मिल सके। विनोद सोनी ने कहा कि बीते दिनों अचानक हुई भारी वृष्टि से कई क्षेत्रों मे किसानों की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। जिससे अन्नदाता किसान सदमे में है जबकि अधिकतर किसानों को अपनी पिछली फसल का मूल्य नहीं मिला है। कहीं धान की तुलाई रुकी है तो कहीं भावांतर का पैसा रुका है। विनोद सोनी ने कहा कि ऐसे में जबकि प्रदेश सरकार के निकम्मेपन से परेशान किसान पर यह प्रकृति की दोहरी मार है और अन्नदाता किसानों को फौरन राहत की जरूरत है। ऐसे समय में जिला प्रशासन आवश्यक कदम उठाए ताकि किसानों तक राहत पहुंच सके।