जुरतरा की घटना में जिला प्रशासन की कार्यवाही प्रशंसनीय
मातृशक्ति संगठन ने सभी आठ बच्चों के स्वास्थ्य की ली जानकारी
सिवनी। गोंडवाना समय। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की सुबह गाँव मे जहाँ छोटे छोटे बच्चे स्कूल में मिलने वाली मिठाई के लिए फूले नही समा रहे थे वहीं जुरतरा गांव की खुशियां भारी गम में उस समय बदल गई थी जब जुरतरा प्रायमरी स्कूल में एक शिक्षक की लापरवाही से भोजन की लाइन में लगे बच्चों पर चौपहिया से गर्म भोजन की उछलने से बुरी तरह झुलस गये थे । इस ह्रदय विदारक घटना में एक बिटिया शिवानी धुर्वे ने दुनियां से विदा ले लिया ये दु:खभरी दास्ता बता कर उसके पापा सुमेर सिंह धुर्वे ने मातृशक्ति संगठन के सामने रो पड़े और शिवानी धुर्वे उनकी इकलौती बिटिया जो थी। दरअसल मातृशक्ति संगठन इस हादसे की चपेट में आये बच्चों से मिलने के लिये लगातार प्रयास कर रहा था किंतु जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढायच ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए घटना में घायल हुये बच्चों का उत्तम इलाज हेतु तुरंत ही बच्चों को नागपुर व जबलपुर शिफ्ट करा दिया था।तब से ही संगठन लगातार बच्चों की जानकारियां ले रहा था । जैसे ही मातृशक्ति संगठन को पता चला कि चौथी क्लास में पढ़ने वाला शिवनंदन जो कि गंभीर रूप से घायल था वो भी 7 मार्च को जबलपुर से अपने घर जुरतरा ग्राम में ले आया गया है । हालांकि अभी भी वो बच्चा भी बेहद तकलीफ में है। मातृशक्ति संगठन अपनी यूथ विंग समर्पण युवा संगठन के साथ जुरतरा ग्राम पहुंचा और सभी 8 बच्चों से मुलाकात किया और उन्हें छोटे-छोटे उपहार भी भेंट किये। उनके माता पिता को गर्मी में बच्चों का विशेष ध्यान रखने की समझाइश दी गई है। जुरतरा स्कूल और बच्चों के हितार्थ जिला प्रशासन द्वारा उठाये गए कदम को भी मातृशक्ति संगठन ने प्रसंशनीय बताया।