छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन की मिली थी जिम्मेदारी
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय। महाकौशल के जाने माने आॅथोर्पैडिक सर्जन और छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन, डॉक्टर एच के तकी रजा का नागपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया है। छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर तकी रजा को 13 फरवरी की देर रात 3 बजे सीने में तकलीफ के बाद उन्हें नागपुर ले जाया गया था। बता दें कि सीने में तकलीफ के बाद छिंदवाड़ा मेडिकल हॉस्पिटल में उनका इलाज किया गया था । तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर तकी रजा को नागपुर रेफर किया गया। गुरुवार सुबह लगभग दस बजे डॉक्टर तकीराजा की मौत हो गई। नागपुर के डॉक्टर्स ने मौत की वजह हार्ट अटैक होना बताया है। डीन तकी रजा की मौत के बाद छिंदवाड़ा और जबलपुर सहित पूरे महाकौशल के चिकित्सा जगत में शोक की लहर है । डॉक्टर रजा बीते दो दशकों से पूरे महाकौशल में हड्डियों के रोगों के इलाज के लिए जाने जाते रहे हैं। मध्यप्रदेश सहित कई पूरे देश से उनके पास इलाज के लिए मरीज आते रहे हैं। डॉक्टर तकी रजा को बीते दिनों छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया था । जहां पर बीती 28 फरवरी को ही मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। आॅथोर्पैडिक सर्जनडीन डॉक्टर तकी रजा की मौत से चिकित्सा जगत में शोक का माहौल है।